पेंशन के साथ 6 बड़ी खुशखबरी, पेन्शनधारको को मिला शानदार तोहफा, पेन्शन के साथ Arrear का पैसा जमा होगा खाते मे!

अगर आप पेंशनभोगी है तो आपको एरियर मिलनेवाला है। इसके साथ आपकी पेंशन में 5% की बढ़ोतरी होनेवाली है। नवम्बर महीने की पेंशन के साथ केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है जो कि आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। तो चलिए एक-एक करके सभी खबरों को विस्तार में जान लेते हैं।

हाईकोर्ट से पेंशनधारकों को मिली बड़ी खुशखबरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर सेवाकाल के दौरान किसी कर्मचारी को अधिक वेतन भुगतान हुवा है तो सेवानिवृत्ति के बाद अधिक भुगतान की वसूली नही की जा सकती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि GPF कर्मचारी की संपत्ति होती है उसको देने से इनकार नही किया जा सकता।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पेंशनधारकों को दिया शानदार तोहफा

दिल्ली हाई कोर्ट ने सेवानिवृत कर्मियों को खुशखबरी दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पेंशनभोगी FMA और CGHS दोनों का फायदा ले सकते है। सरकार दोनों में से केवल एक का ही फायदा देती है लेकिन अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद उनके सामने ये विकल्प होगा कि वे दोनों का फायदा ले सकते है।

EPFO ने PF खाताधारकों को दी बडी राहत

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने लगभग 97000 पेंशनभोगियों को हायर पेंशन का लाभ देने जा रही है। लगभग 8300 पेंशनभोगियों के हायर पेंशन के नए PPO जारी कर दिए गए है। नवंबर 2022 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर हायर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस साथ ही जो मौजूदा कर्मचारी है अब वे अपने PF खाते से ₹ 1 लाख तक की राशि निकाल सकते है। पहले यह लिमिट ₹50000 थी जिसको बढाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना CGHS के लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट है। CGHS लाभार्थी अब 3 महीने की दवाएं एक साथ ले सकते है। इमरजेंसी में वे किसी भी हॉस्पिटल में बिना रेफेरल के दाखिल हो सकते है। इसके साथ ही AIIMMS के साथ करार हुवा है। किसी भी देश में स्थित AIMMS में वे अपना इलाज करा सकते है।

65 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों को 5% अतिरिक्त पेंशन

संसदीय समिति ने एक सिफारिश की थी जिसमे कहा था कि जैसे ही पेंशनभोगी 65 वर्ष की उम्र पूरी करते है तो उनकी बेसिक पेंशन में 5% की बढ़ोतरी की जाय। उसके बाद पेंशनभोगियों का डेटा तैयार किया गया लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई कार्यवाई नही हुई है। पेंशनभोगी बेसब्री से इस योजना को लागू करने की माँग कर रहे है पर सरकार ने इसके ऊपर अभी तक कोई फैसला नही लिया है।

नवंबर की पेंशन को लेकर बड़ी खुशखबरी

पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 53% हो चुका है, लेकिन बहुत सारे पेन्शनधारको को इसका भुगतान नही किया गया। ऐसे मे नवंबर महीने की पेन्शन के साथ 53% DA का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही 4 महीनो का Arrear 10 नवंबर तक सभी के खाते में आ जायेगी। नवंबर महीने की पेन्शन 53% महँगाई भत्ते के साथ 25 तारीख तक खाते मे जमा हो जाएगी वही जो स्पर्श से पेन्शन लेते है तो उनकी पेन्शन 30 तारीख तक खाते मे आ जाएगी।

1 thought on “पेंशन के साथ 6 बड़ी खुशखबरी, पेन्शनधारको को मिला शानदार तोहफा, पेन्शन के साथ Arrear का पैसा जमा होगा खाते मे!”

  1. Sir ji good morning. There is no received benefits of OROP2 & 3 to the rank of Subedar. All officers and all rank to
    received the benefits but Subedar rank to received. What about think.

    Reply

Leave a Comment