पेंशन सुचारू रूप से हर महीने मिलते रहे इसके लिए पेंशनभोगियों को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करना पड़ता है। जो 80 साल या उसके ऊपर के पेंशनभोगी है तो उनके लिए 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्टिफिकेट भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं पर 80 साल के नीचे के पेंशनभोगियों के लिए 1 नवंबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी।
पेंशनभोगियों को अब नही होगी परेशानी
ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट भरने के लिए बैंकों में या साइबर कैफे में जाते हैं या किसी दूसरे के ऊपर डिपेंड रहते हैं। हर साल पेंशनभोगी 100, 200 या 300 रुपए देकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट भरवाते हैं जिसकी वजह से पेंशनभोगियों को मानसिक परेशानी तो होती ही है, साथ ही साथ आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि बेवजह पैसे खर्चे करने पड़ते हैं।
बिना एक पैसा खर्च किये घर से भरे लाइफ सर्टिफिकेट
इस लेख के द्वारा हम लोग जानेंगे की पेंशनभोगी अपने मोबाइल से ऑनलाइन घर पर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट कैसे भरे। बिना एक पैसा खर्च किए आप घर पर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर पाओगे। तो चलिए आपको पूरा प्रोसीजर बता देता हूं आपको इस प्रकार से पूरा स्टेप फॉलो करना होगा।
स्टेप 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर AadhaarFaceRD इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ले यह एप्प आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कहीं पर भी दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह ऐप बैकग्राउंड में चलता है।
स्टेप 2
अब आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Jeevan Pramaan App को डाउनलोड कर लेना है। इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है। उसके बाद सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3
सबमिट के ऊपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा और वह ओटीपी दिए गए कॉलम में डाल देनी है। ओटीपी डालने के बाद सबमिट कर देना है, सबमिट करते ही आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा।
स्टेप 4
अब पेंशनभोगी अपना नाम डालेंगे और टाइप आफ पेंशन में आपको अपने अनुसार चुन लेना है। उसके बाद ऑर्गेनाइजेशन टाइप को भी अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है, और बाकी की जो ऑप्शन है वह आपके अनुसार सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद पीपीओ नंबर और अकाउंट नंबर डालना है। रीएम्पलाई और रीमैरिज के ऑप्शन को आपके अनुसार सेलेक्ट कर लेना है।
तत्पश्चात नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करना है। नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जिसमें कि आप अपनी इनफॉरमेशन देख पाएंगे।
स्टेप 5
अगर आपकी इनफॉरमेशन सही है तो नीचे दिए गए दो बॉक्स को टिक करना है और सबमिट के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप 6
सबमिट के ऊपर क्लिक करते ही आपको कंफर्म का ऑप्शन दिखाई देगा और एक चेक बॉक्स दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करके स्कैन के ऊपर क्लिक करना है। अब आप अपना फेस कैमरे के सामने रखेंगे ताकि आपका फेस से वेरिफिकेशन हो सके।
इस प्रकार अब आपका लाइफ सर्टिफिकेट केवल 2 मिनट में घर पर बैठे ही अपने मोबाइल से भर सकते हैं इस प्रक्रिया में आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही इधर-उधर भटकने की जरूरत है।