पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) 50% से 53% हो चुका है। कैबिनेट से इसका ऐलान हो चुका है और आज इसका आदेश भी जारी कर दिया गया। आपको बता दूँ कि अक्टूबर महीने की पेंशन पुरानी ही आयी क्योंकि पेंशनभोगियों के DA में बढ़ोतरी का आदेश जारी नही किया गया था। इस बीच पेंशन 20 तारीख से बन जाती है, ऐसे में अक्टूबर में बढ़ी पेंशन और एरियर का भुगतान नही हो पाया पर घबराने की जरूरत नही है अब नवंबर महीने की पेंशन 53% DA के साथ आएगी पर 4 महीनो का एरियर पहले ही खाते में आ जायेगा। इसका आदेश आज जारी कर दिया गया। ऐसे में पेंशनभोगियों को 4 महीनो का एरियर कितना मिलेगा चलिए जान लेते है।