खुशखबरी, आखिरकार खुशखबरी का आदेश जारी, 53% DR के साथ 4 महीनो का एरियर कल आएगा खाते में


पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DR) 50% से 53% हो चुका है। 17 तारीख को कैबिनेट से इसका ऐलान किया गया और आज इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दूँ कि अक्टूबर महीने की पेंशन पुराने दर से ही आयी थी क्योंकि पेंशनभोगियों के DR में बढ़ोतरी का आदेश जारी नही किया गया था। इसलिए अक्टूबर महीने की पेंशन पुराने दर से ही भुगतान किया गया लेकिन आपके लिए खुशखबरी आ चुकी है कि 53% DR का आदेश पेंशनभोगियों के लिए जारी कर दिया गया है। अब नवंबर महीने की पेंशन 53% DR के साथ आएगी पर 4 महीनो का एरियर कल खाते में आ जायेगा।

आदेश की मुख्य बाते

1) इस आदेश में कहा गया है कि 53% DR का भुगतान 1 जुलाई 2024 से किया जाएगा।
2) जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महीने का एरियर तत्काल प्रभाव से जारी किया जाय।
3) केन्द्रिय पेंशनभोगियों के साथ ऑटोनोमस बॉडी के पेंशनभोगियों को भी इसका भुगतान किया जाएगा।
4) कम्युटेशन 15 साल की अवधि जिनकी पूरी हो चुकी है तो ऐसे पेंशनभोगियों को भी इसी आदेश के द्वारा भुगतान किया जाएगा।
5) सशत्र बलो के जवानों और पेंशनभोगियों को भी इस आदेश के द्वारा 53% DR और एरियर का भुगतान किया जाएगा
6) वर्मा सिविल पेंशनभोगियों को भी इसी आदेश के द्वारा बढ़ी हुई DR का भुगतान किया जाएगा।
7) सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।
8) रेलवे के पेंशनभोगियों को भी इसी आदेश के द्वारा बढ़ी पेंशन का भुगतान करना है।
9) जिन पेंशनभोगियों को प्रोविजिनल पेंशन मिल रही है उनको भी इसी आदेश के द्वारा बढ़ी DR और एरियर का भुगतान करना है।

बैंकों को दिए निर्देश

सभी बैंकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि 53% DR और 4 महीनो के एरियर का भुगतान करने के लिए और किसी आदेश की प्रतीक्षा ना करे। इसी आदेश के आधार पर पेंशनभोगियों को बढ़ी DA और एरियर का भुगतान किया जाय। सभी CPPC बैंक भारत सरकार की वेबसाइट से इसकी कॉपी डाउनलोड करके बढ़ी हुई DR और एरियर का भुगतान पेंशनभोगियों को करें।

आदेश की कॉपी डाऊनलोड करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment