अभी-अभी EPS-95 पेंशनभोगियों की पेंशन में वृद्धि को लेकर लोकसभा से आयी बड़ी खबर

EPS-95 पेंशनभोगी लंबे समय से अपनी पेंशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इसके ऊपर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। उसी को लेकर लोकसभा में सांसद श्री असादुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा और सरकार से न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर तीखी बहस करने लगे साथ में सरकार को कुछ प्रश्न पूछ डाले तो चलिए जान लेते हैं क्या प्रश्न पूछे गए थे और उसका उत्तर सरकार ने क्या दिया।

EPS-95 पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर सांसद श्री असादुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा

श्री असादुद्दीन ओवैसी ने प्रश्न पूछा कि क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या सरकार को कर्मचारी पेंशन योजना EPS-95 के तहत पेंशनभोगियों से न्यूनतम पेंशन राशि में वृद्धि का अनुरोध करने संबंधी कोई अभ्यावेदन प्राप्त हुआ है:
(ख) उसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या सरकार का EPS-95 के तहत पेंशन बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है:
(ग) तत्पश्चात उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने ईपीएस पेंशन बढ़ाने के लिए विशेष रूप से श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी स्थायी समिति के 30वै प्रतिवेदन में की गई टिप्पणियों के आलोक में इन अभ्यावेदनों का कोई मूल्यांकन किया है और यदि हां, तो इसके निष्कर्ष क्या रहे हैं;
(घ) क्या सरकार ईपीएस, 1995 के तहत पेंशन में वृद्धि की सुविधा के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने दिया इसका उत्तर

सांसद श्री असादुद्दीन ओवैसी के द्वारा पूछे गए सारे सवालों का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया। उन्होंने निम्नलिखित उत्तर दिये।
(क): श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पास EPS-95 के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन की राशि में वृद्धि करने का अनुरोध विभिन्न ट्रेड यूनियनों सहित अलग-अलग यूनियनो से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं।
(ख) एवं (ग): अगले प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ईपीएस, 1995 एक ‘परिभाषित अंशदान-परिभाषित लाभ सामाजिक सुरक्षा योजना है। 


कर्मचारी पेंशन निधि का कॉर्पस (1) नियोक्ता द्वारा वेतन के 8.33 प्रतिशत की दर से अंशदान; तथा (2) केंद्र सरकार द्वारा बजटीय सहायता के माध्यम से वेतन के 1.16 प्रतिशत की दर से प्रति माह 15,000/- रुपये तक की राशि के अंशदान से बनाया जाता है। 
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी लाभ ऐसे संचयन से प्रदान किए जाते हैं।

ईपीएस, 1995 के पैराग्राफ 32 के अंतर्गत यथा अधिदेशित निधि का वार्षिक मूल्यांकन किया जाता है तथा 31.03.2019 तक निधि के मूल्यांकन के अनुसार, बीमांकिक घाटा हुआ है।


(घ) एवं (छ): सरकार ने वर्ष 2014 में पहली बार बजटीय सहायता प्रदान करके ईपीएस, 1995 के अंतर्गत पेंशनभोगियों को प्रतिमाह 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन प्रदान की, जो कर्मचारी भविध्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को ईपीएस के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले वेतन के 1.16 प्रतिशत की बजटीय सहायता के अतिरिक्त थी।

पिछले पांच वर्षों के दौरान कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत भारत सरकार के 1.16 प्रतिशत के साविधिक अंशदान तथा प्रतिमाह 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन के लिए ईपीएफओ को जारी की गई धनराशि का विवरण इस प्रकार है;

वर्ष1.16% योगदानन्यूनतम पेंशन के लिये अनुदान सहायताकुल करोड़ रुपये में
19-203696.6714005096
20-216027.6114917519
21-2217359.201119.1318478
22-237785.0010008785
23-248167.009609127

निष्कर्ष

लोकसभा में सांसद श्री असुदीन ओवैसी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बहुत ही गोलमोल दिया। इसका मतलब है कि सरकार EPS-95 पेंशनभोगियों की पेंशन में वृद्धि नहीं करनेवाली हैं। सरकार ने 2014 में पेंशनभोगियों पे तरस खाके 1000 रुपये पेंशन कर दिया था जिसे अब बढ़ाया नही जायेगा। उस समय जब ये विपक्ष में थे तो पेंशन बढ़ाने की वकालत कर रहे थे लेकिन अब मौजूदा सरकार अपने वादे को भूल गई हैं

Leave a Comment