EPS-95 पेंशनभोगियों को CPPS का तोहफ़ा, 1 जनवरी 2025 से पेंशनभोगियो की बल्ले-बल्ले

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) लाने से पेंशनभोगियों के जीवन में अमूल्यवान परिवर्तन होनेवाले हैं। यह प्रणाली 1 जनवरी 2025 से पूरे देश मे लागू हो जाएगी। 80 लाख पेंशनभोगियों के लिए यह लागू की जाएगी।

इस प्रणाली के माध्यम से पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन प्राप्त करने में बहुत ही आसानी होगी, देश के किसी भी बैंक शाखा से वे पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा ढेरो सारे बेनिफिट मिलनेवाले हैं।


इसी को लेकर सांसद श्री इटेला राजेंदर ने लोकसभा में सरकार से कुछ सवाल किया जिसका उत्तर श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री सुश्री शोभा कारान्दलाजे ने दिया। तो चलिए जान लेते हैं कि क्या प्रश्न पूछा गया था और उसका उत्तर क्या दिया गया था।

CPPS प्रणाली को लेकर श्री इटेला राजेंदर ने पूछा सवाल

श्री इटेला राजेंदर ने पूछा कि क्या श्रम और रोजगार मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या प्रस्तावित केन्द्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) का प्रायोगिक परीक्षण सफल रहा है, यदि हां, तो संपूर्ण देश में 80 लाख से अधिक EPS पेंशनभोगियों को देश में किसी भी बैंक की, किसी भी शाखा से, कहीं भी अपनी पेंशन प्राप्त करने में सहायक होने वाली नई प्रणाली कब तक कार्यान्वित की जाएगी?


(ख) आगे उन्होंने पूछा कि EPS-95 पेंशनभोगियों के सामने लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान सीपीपीएस प्रणाली कर पायेगा। क्या CPPS प्रणाली लाने से EPFO अपने पेंशनभोगियों की आवश्यकताओं को पूरा कर पायेगा। यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और कब तक इसे कार्यान्वित किया जाएगा?
प्रायोगिक तौर पर अब तक इसके क्या परिणाम मिले है और इसमें किन कमियों का पता चला है?

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा कारान्दलाजे ने दिया उत्तर

इन सारे प्रश्नों का जवाब श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री सुश्री शोभा कारान्दलाजे ने दिया उन्होंने कहा कि CPPS प्रणाली का प्रायोगिक परीक्षण सफल रहा है। दिनांक 29 और 30 अक्टूबर 2024 को पहला प्रायोगिक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया और केन्द्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) के माध्यम से जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों के 49,000 से अधिक EPS पेंशनभोगियों को पेंशन संवितरित की गई। 

नवंबर माह 2024 में दूसरा प्रायोगिक परीक्षण 24 RO में आयोजित किया गया और CPPS के माध्यम से लगभग 9.3 लाख EPS पेंशनभोगियों को पेंशन संवितरित की गई। CPPS को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाने के कार्य को वर्ष 2025 की शुरुआत में कार्यान्वित किए जाने का प्रस्ताव है।

CPPS के द्वारा पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ

CPPS एक केंद्रीकृत प्रणाली स्थापित करने वाला एक प्रमुख बदलाव का प्रतीक है, जो पूरे भारत में किसी भी बैंक की, किसी भी शाखा के माध्यम से पेंशन संवितरण को सक्षम बनाता है। अब पेंशनभोगियों के पास मौजूदा आरओ आधारित विकेन्द्रीकृत पेंशन संवितरण में कुछ बैंकों के सीमित विकल्प के बजाय भारत में कहीं भी किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पेंशन प्राप्त करने का विकल्प होगा।

PPO ट्रांसफर करने की जरूरत नही

CPPS प्रणाली पेंशन भुगतान आदेश (PPO) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित करने की आवश्यकता के बिना पूरे भारत में पेंशन का वितरण सुनिश्चित करेगी, भले ही पेंशनभोगी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाए या अपना बैंक या शाखा बदले।

8 thoughts on “EPS-95 पेंशनभोगियों को CPPS का तोहफ़ा, 1 जनवरी 2025 से पेंशनभोगियो की बल्ले-बल्ले”

  1. मैं इपीएस 95 का पेंशन भोगी हुं और मेरी इपीएस 95 पेंशन बैंक ऑफ इंडिया में संलग्न है जो झारखंड पुर्वी सिंहभूम में इसका शाखा है।अब मैं अपने बच्चों के साथ किसी दूसरे प्रदेश में निवास कर रहा हूं, क्या मैं अपनी पेंशन को उस शहर में स्थानांतरित कर सकता हूं? अगर हां तो कैसे करुं इस बारे में जानकारी दी जाए।

    Reply
  2. Higher pantion extention sallery longest time gone, wait for extention sallery with areas receiving to pensioner account pls. Notification bye EPFO realise

    Reply
  3. सबसे जरूरी है पेंशन को 7500/=
    करना और मेडिकल सुविधा देना।
    जिससे बुढ़ापे में जीवन आसान बन सके।

    Reply
  4. जरूरत है पेंशन 95 योजना के तहद न्यूनतम लिमिट।को बढ़ा दिया जाय तभी समझा जाएगा कि इस संदर्भ में सरकार जागरूक है जिससे लाखों पेंशनर्स सीनियर सिटीजन को लाभ होगा अन्यथा संवेदनहीन ही समझा जाएगा

    Reply

Leave a Comment