खुशखबरी, पेंशनभोगियों को आज मिलेगा तोहफा, DA एरियर के साथ बढ़ी पेंशन का भुगतान

पेंशनभोगियों को लग रहा था कि अक्टूबर महीने की पेंशन 53% DA के साथ बढ़के आएगी साथ मे 3 महीनो का एरियर भी आएगा लेकिन पेंशनभोगियों को निराशा तब हुई जब उनके खाते में पेंशन बढ़कर नहीं आई और एरियर भी नही मिला। ऐसे में लाखों पेंशनभोगी निराश हो चुके है और वे असमंजस में पड़ गए हैं कि अक्टूबर महीने की पेंशन बढ़कर क्यों नहीं आई। जबकि बढ़ी हुई DA देने का ऐलान कैबिनेट बैठक में हो चुका है फिर भी इसको देने में देरी क्यों हो रही है।

बढ़ी DR का आदेश जारी करने में देरी क्यों

आपको बता दूं कि 17 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था उसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया गया लेकिन पेंशनभोगियों के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया, जब तक DA में बढ़ोतरी का आदेश पेंशनभोगियों के लिए अलग से जारी नहीं हो जाता है तब तक पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई दर से पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार इसका आदेश जारी करने में देरी क्यों कर रही है।

DR का आदेश तुरन्त प्रभाव से जारी

कैबिनेट बैठक से ऐलान होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 53% DA का तुरन्त आदेश जारी हो जाता है पर पेंशनभोगियों के लिए आदेश जारी नही होता है, पेंशनभोगियों के साथ इस प्रकार का भेदभाव क्यों? जिस प्रकार कर्मचारियो के लिए तुरन्त आदेश जारी होता है उसी प्रकार पेंशनभोगियों के लिए भी तुरन्त आदेश जारी करने में क्या दिक्कत? त्योहारों का सीजन शुरू है ऐसे में खरीदारी वगैरे करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है ऐसे में बढ़ी DR का आदेश तुरन्त प्रभाव से जारी होना चाहिए।

अक्टूबर की पेंशन के साथ क्यों नही मिला बढ़ी DA/DR

अब सवाल उठता है कि अक्टूबर की पेंशन के साथ बढ़ी DR का भुगतान क्यों नही किया गया? आपको बता दूँ कि ये हर साल का हो गया है सरकार DR की घोषणा करने में ही ज्यादा वक्त लगा देती है, 17 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा होती है, उसके बाद सर्कुलर की प्रतीक्षा करनी पड़ती है तब तक 20 तारीख तक पेंशन भी बन जाती है। अगर इसकी घोषणा 10 या 12 तारिख को होती तो इसका आदेश भी जारी हो जाता और अक्टूबर महीने की पेंशन के साथ एरियर भी जमा हो जाता पर सरकार जानबूझ कर इसमे देरी करती है।

आज मिलेगा तोहफा, खाते में आएगा एरियर

सरकारी सूत्रों की माने तो पेंशनभोगियों के DR में वृद्धि का आदेश आज जारी किया जा सकता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अक्टूबर महीने की पेंशन पुरानी दर से खाते में क्रेडिट हो गयी है तो अब आदेश जारी करने का क्या मतलब? ऐसे में आपको बता दे कि अगर सरकार आज बढ़ी DR का आदेश जारी करती है तो 4 महीनो का एरियर आपको तुरंत भुगतान करके दे दिया जाएगा। भले ही बढ़ी पेंशन का भुगतान नवंबर की पेंशन के साथ किया जाएगा पर 4 महीनो का एरियर तुरन्त प्रभाव से भुगतान कर दिया जाएगा।

4 महीनो का मिलेगा एरियर

साल में दो बार महँगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, एक बार जनवरी से जून के लिए, वही पे दूसरी बार जुलाई से दिसम्बर के लिए। जनवरी से जून 50% DA का भुगतान किया जा रहा है, अब जुलाई से दिसंबर का महँगाई भत्ता 53% हो चुका है, पर अभी तक इसका भुगतान नही किया गया है। ऐसे में सरकार से अपील है कि पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश तुरंत से तुरंत जारी करें और उनको बढ़ी पेंशन का भुगतान करें और साथ मे 4 महीनो का एरियर का भी भुगतान किया जाए।

इतना मिलेगा एरियर

अगर किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन 20400 है तो 53% के हिसाब से अब उनको 10812 रुपये DR मिलेगा जो कि अब तक 10200 रुपये मिलता था इस प्रकार 612 रुपये DR में बढ़ोतरी होगी और इसका फायदा जुलाई से मिलने के कारण कुल 4 महीनो का एरियर मिलेगा, इस प्रकार कुल 2448 रुपये एरियर मिलेगा।

इसको भी पढे:

खुशखबरी, अभी-अभी पेंशनधारको को शानदार तोहफा: पेंशन का भेदभाव हुवा खत्म, पेंशन में संशोधन लागू, होगी बढ़ोतरी

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को सौगात: 5%, 10% अतिरिक्त पेंशन का लाभ, महीने के पहली तारीख से मिलेगा फायदा

Leave a Comment