खुशखबरी, OROP-3 Pension खाते में जमा, एरियर का आया मैसेज, 53% DA के साथ एरियर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि OROP-3 Pension को लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। सेना से रिटायर्ड पेंशनभोगियों, भूतपूर्व जवानों को OROP- 3 पेंशन और एरियर का मैसेज आना शुरू हो चुका है और उनके कोरेगेंडम PPO भी जारी कर दिए गए हैं।

OROP-3 Pension खुशखबरी

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हर 5 साल पर OROP पेंशन में सुधार किया जाता है। पहला सुधार जुलाई 2014 में किया गया था, दूसरा संशोधन जुलाई 2019 में किया गया था अब ठीक 5 साल के बाद तीसरी बार संशोधन जुलाई 2024 से किया गया है और इस संशोधन का टेबल भी जारी कर दिया गया है।

OROP-3 पेंशन और एरियर का आया मैसेज

ऐसे में भूतपूर्व जवान पेंशनभोगी बेसब्री से अपनी बढ़ी पेंशन का इंतजार कर रहे थे और टकटकी लगाकर फोन में देख रहे थे कि कब एरियर मिलने का मैसेज आएगा। लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है, कई सारे पेंशनभोगियों को आज सुबह-सुबह मैसेज देखने को मिले। बढ़ी पेंशन के साथ दो महीने का एरियर खाते में आने वाला है इसके साथ ही सितंबर महीने की पेंशन जमा होने वाली है।

मैसेज नही आया है तो भी घबराए नही

ऐसे में कुछ पेंशनभोगी ऐसे हैं जिनको अभी तक यह मैसेज नहीं मिला होगा तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है कभी-कभी मैसेज मिलने में देरी होती है लेकिन आपका एरियर का पैसा खाते में जमा होगा उसमें कोई देरी नहीं होगी इसके साथ सितंबर महीने की पेंशन भी 30 तारीख तक आपके खाते में जमा हो जाएगी वो भी एरियर के साथ में।

1 अक्टूबर से 53% DA का फायदा

अक्टूबर महीने में 53% DA का अनाउंसमेंट केंद्र सरकार की तरफ से किया जाएगा, आगे से आपकी पेंशन है वह बढ़ी हुई DA के साथ आने वाली है। अभी महंगाई भत्ता 50% के हिसाब से दिया जा रहा है आगे चलकर महंगाई भत्ता 53% के हिसाब से दिया जाएगा इसके साथ उसका भी एरियर आपको दिया जाएगा।

DA का फायदा भूतपूर्व सैनिको, पेंशनभोगियों के साथ ही साथ कर्मचारियों को दिया जाता है ऐसे में DA बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन में फायदा होनेवाला है। इस प्रकार से देखा जाए तो OROP पेंशन में बढ़ोतरी होने के बाद DA में भी बढ़ोतरी का तोहफा आपको दिया जाएगा। DA बढ़ने से तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “खुशखबरी, OROP-3 Pension खाते में जमा, एरियर का आया मैसेज, 53% DA के साथ एरियर”

  1. Dear Sir/ Madam & Team
    Greetings for The Day
    We received message only AS SAME previous month pension. Updated pension of 0ROP -3 & DA of-3% also not received.. waiting for Sparsh update..
    Thanks and Regards

    Reply

Leave a Comment