बिग ब्रेकिंग, पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात, सेंट्रल पेंशन अकाउंट ऑफिस (CPAO) ने दिया शानदार तोहफा

पेंशनभोगियों की दिसंबर महीने की पेंशन, महंगाई भत्ते को लेकर साथ ही पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) को लेकर CPAO ने बहुत ही बड़ी खुशखबरी की सौगात दी है, जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए हर एक खबर को बारीकी से जान लेते हैं।

पेंशन बुक को अपडेट कराना

कुछ पेंशनभोगी जानना चाहते हैं कि क्या पेंशन बुक को अपडेट करा सकते हैं, इसके साथ ही अगर एड्रेस चेंज होता है तो क्या पेंशन बुक में उसको अपडेट कर सकते हैं?
तो यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं की पेंशन बुक एक बार इशू हो गया तो उसको आप अपडेट या चेंज नहीं करा सकते। बैंक आपकी पेंशन बुक को अपडेट नहीं कर सकते हैं, बैंक केवल आपकी हर महीने की पेंशन आपके खाते में डाल सकते हैं, अगर कुछ भी परिवर्तन PPO में करना है तो इसके लिए एक एप्लीकेशन आपको देना पड़ेगा।

एप्लीकेशन के माध्यम से आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही आपने जो एप्लीकेशन दिया है उसको सेव करके रख लीजिए ताकि आगे आपको काम आएगा। यह एक प्रूफ के तौर पर आपके पास रहेगा।

लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस

पेंशन सुचारू रूप से आपको हर महीना मिलते रहे इसके लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है। ऐसे में जिन पेंशनभोगियों ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दिया है तो उसका स्टेटस जरूर चेक करें। स्टेटस में लिखा होता है कि आपका सर्टिफिकेट अप्रूव हुआ है या नहीं हुआ है, तो लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद आप उसका स्टेटस चेक करना ना भूले।

दिसंबर महीने की पेंशन

दिसंबर महीने की पेंशन को लेकर पेंशनभोगियों को मैसेज आ चुके है। जिन पेंशनभोगियो की बैंक से पेंशन निकलती है तो उनके खाते में पेंशन की राशि डाली जा रही है। वहीं पर जिन पेंशनभोगियों की पेंशन, स्पर्श के द्वारा आती है तो ऐसे पेंशनभोगियों को पेंशन की राशि 30 तारीख तक खाते में आ जाएगी।

53% महँगाई भत्ता के साथ पेंशन की राशि जमा की जाएगी। 4 महीनो का एरियर पहले ही भुगतान कर दिया गया है जिनको नही मिला है तो दिसंबर की पेंशन के साथ ये राशि आ जायेगी।

हाईकोर्ट ने दिया शानदार तोहफा

पंजाब हाईकोर्ट ने बहुत ही बड़ा फैसला दिया है। जिसमें कोर्ट ने कहा है की पेंशन, कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का फल है उसको रोका नहीं जा सकता है या देने से इनकार नही किया जा सकता है। पेंशन रोकने का अधिकार केवल राष्ट्रपति को है। कोर्ट ने साफ तौर पे स्पष्ट किया है कि पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, इसको रोकना गैर कानूनी है।

PPO को लेकर खुशखबरी

पेंशनभोगियो के लिए अत्यंत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। पेंशनभोगियों के लिए PPO एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। उसी को लेकर सेंट्रल पेंशन अकाउंट ऑफिस (CPAO) ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा है कि पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) अब दो भाषाओं में उपलब्ध होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक जो PPO जारी किए जाते थे, वह इंग्लिश भाषा में होते थे लेकिन अब PPO हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होंगे। PPO हिंदी में होने के कारण पेंशनभोगियों को समझने में आसानी होगी उनको किसी भी प्रकार की शंका नहीं होगी।

Leave a Comment