वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) देश की सेवा में अहम रोल निभाते हैं। उनके अनुभव समाज के काम आते हैं। ऐसे में सरकार वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल को लेकर कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है? क्या सरकार वरिष्ठ नागरिको के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है? इन सभी बातों को लेकर राज्यसभा में आज श्री जोस के. मणि ने सरकार से कुछ सवाल किए। तो क्या सवाल किए और इसका उत्तर सरकार की तरफ से क्या दिया गया। चलिए पूरी खबर विस्तार में जान लेते हैं।
Senior Citizen के स्वास्थ्य देखभाल को लेकर सांसद श्री जोस के. मणि ने सरकार से पूछा सवाल
आज राज्यसभा में सांसद श्री जोस के. मणि ने सरकार से पूछा कि क्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार की पहल सरकार के द्वारा की गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (NPHCE) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए विशिष्ट कार्यक्रमों का ब्यौरा क्या है?
तत्पश्चात उन्होंने पूछा कि क्या दूर-दराज के क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा किस प्रकार के प्रावधान किए गए हैं?
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने दिया उत्तर
केन्द्रिय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2010-11 में बुजुर्गों की स्वास्थ्य परिचर्या के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPHCE) शुरू किया गया था, ताकि बुजुर्गों की जरूरतों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओ की व्यवस्था सुनिश्चित्त की जा सके।
इन व्यवस्थाओ में बुजुर्गों के लिए उपचारात्मक और पुनर्वास संबंधी पहलुओं को शामिल किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की वृद्ध आबादी को सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दीर्घकालिक, व्यापक और समर्पित परिचर्या सेवाएँ प्रदान करना है।
AB-PMJAY का लाभ
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लाभ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों तक विस्तारित किए गए हैं।
इस योजना का उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों, चाहे उनकी सामाजिक- आर्थिक स्थिति कुछ भी क्यों न हो, को प्रतिवर्ष परिवार आधार पर 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार लाभ प्रदान करना हैं। वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिकों में से आयुष्मान वय वंदना के रूप में अलग आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते है।
NPHCE कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए सुलभ और निःशुल्क सेवाए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM):
पूरे देश में आयुष्मान आरोग्य मंदिर-स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों (एएएम-एचडब्ल्यूसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला अस्पतालों में समर्पित जरा-चिकित्सा बाह्य रोगी सेवाओं, फिजियोथेरेपी सेवाओं और आईपीडी सेवाओं तक पहुंच में सुधार करने की दिशा में काम करता है।
हॉस्पिटल की सुविधा
भारत सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज (एमएमसी), चेन्नई में 2 शीर्ष राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (एनसीए) और देश भर में विशेषीकृत विशिष्ट जरा-चिकित्सा परिचर्या सेवाएं प्रदान करने के लिए 17 क्षेत्रीय जरा- चिकित्सा केंद्र (आरजीसी) स्थापित किए हैं।
घर पर ही परिचर्या की सुविधा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर पर ही परिचर्या सुनिश्चित करने के लिए NPHCE के तहत निम्नलिखित प्रावधान किए गए हैं:
उप-केंद्रों के स्तर पर घर में रहने वाले/बिस्तर पर पड़े बुजुर्गों का ध्यान रखने और परिचर्या करने के लिए घर पर जाकर दौरा करना तथा दिव्यांग बुजुर्गों की परिचर्या के लिए परिवार परिचर्या प्रदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर बिस्तर पर पड़े बुजुर्गों के लिए पुनर्वास कार्यकर्ता द्वारा घर पर दौरा करना तथा घर पर ही उनकी परिचर्या के बारे में परिवार के सदस्यों को परामर्श देना।