पेंशनभोगियों की पेंशन बढोतरी को लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2025 से पेंशन के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके साथ ही साथ क्या पेंशनभोगियों को उम्र के अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा? क्या पेंशनभोगियों को उनके अंतिम बेसिक वेतन का मिलेगा 50% पेंशन मिलेगा?
इन सारी बातों को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो इस लेख में हम लोग सभी खबरों को विस्तार में जानेंगे तो चलिए पूरी खबर को विस्तार में जान लेते हैं।
पेंशन एक संवैधानिक अधिकार
केरल हाईकोर्ट का बहुत ही बड़ा फैसला आ चुका है, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि पेंशन एक संवैधानिक अधिकार है। पेंशन किसी सरकार की इच्छा पर निर्भर नहीं है। संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार का फल है कि पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान होना चाहिए। वित्तीय बहानो का हवाला देकर सरकार उसको रोक नहीं सकती है।
इसके साथ ही केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा न होने की वजह से पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान रुकना नहीं चाहिए। पहले बैंक के कर्मचारी, पेंशनभोगी के घर पर जाकर पता करेंगे कि किस वजह से पेंशनभोगी ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। अगर पेंशनभोगी जिंदा है तो उसी समय उनका लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा लेना है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा न होने की वजह से पेंशनभोगियों की पेंशन रुकनी नहीं चाहिए।
EPS-95 पेंशनभोगियों को शानदार तोहफा
EPS- 95 पेंशनभोगियो के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। 1 जनवरी 2025 से EPS- 95 पेंशनभोगी किसी भी बैंक से पेंशन को निकाल सकते हैं। EPS 95 पेंशनभोगियो के लिए सिस्टम को अपडेट किया गया है। अब पेंशन सिस्टम को CPPS में परिवर्तित किया गया है जिसके कारण पेंशनभोगी किसी भी बैंक शाखा से पेंशन को प्राप्त कर सकते हैं चाहे उनका अकाउंट किसी भी बैंक में हो वे देश के किसी भी बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही EPS 95 पेंशनभोगियों की हायर पेंशन को लेकर बड़ी खबर है कि 31 जनवरी 2025 तक पेंशनभोगियो के हायर पेंशन के आवेदन को सिस्टम में अपग्रेड कर देना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार इंपॉर्टेंट आदेश जारी किया है जिसमें कहा है कि सभी Employer को पेंशनभोगियो के आवेदन को 31 जनवरी 2025 तक सिस्टम में अपडेट कर देना है ताकि उनको हायर पेंशन का भुगतान किया जा सके।
अंतिम बेसिक का 70% पेंशन भुगतान
भारत पेंशनभोगी समाज ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है कि रिटायरमेंट के बाद पेंशनभोगियों को उनकी अंतिम बेसिक वेतन का 70% पेंशन मिलना चाहिए। भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि अब समय आ चुका है की पुरानी प्रथा को समाप्त किया जाए और पेंशन प्रणाली में सुधार किया जाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उनकी अंतिम बेसिक वेतन का 50% पेंशन के रूप में दिया जाता है जो की काफी कम है। ऐसे में भारत पेंशनभोगी समाज की यह मांग जायज है और रिटायरमेंट के बाद अंतिम बेसिक वेतन का 70% पेंशन मिलना ही चाहिए। पहले 70% पेंशन मिलता था लेकिन इंदिरा गांधी की सरकार ने इसको बंद किया। अब समय आ चुका है कि पेंशन भोगी को 70% पेंशन मिलना ही चाहिए।
65 साल से 5%, 10% पेंशन बढ़ोतरी का फायदा
भारत पेंशन भोगी समाज ने केंद्र सरकार से एक और बड़ी मांग की है कि 65 साल पर 5%, 70 साल पर 10%, 75 साल पर 15% पेंशन बढ़ोतरी का फायदा अगर पेंशनभोगियों को दिया जाता है तो उनमें जीने की इच्छा पैदा होगी। यह एक कल्याणकारी उपाय योजना है इसे सभी पेंशनभोगियों के लिए लागू किया जाना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी के नियम के हिसाब से 80 साल पूरा होने के बाद पेंशनभोगियों की बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है तो इस नियम में परिवर्तन की मांग की जा रही है। इसका फायदा 65 साल से ही देने की मांग भारत पेंशनभोगी समाज ने केंद्र सरकार से की है। अगर यह लागू होता है तो पेंशनभोगियों के दिए एक सौगात से काम नहीं होगा।