8th Pay: आठवें वेतन में पहली सैलरी और पेंशन कितनी होगी, चार्ट में देखे अपनी नई बेसिक

कर्मचारियो और पेंशनभोगियो के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियो का इंतजार खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने आठवे वेतन (8th Pay) आयोग की घोषणा कर दी है। अब ऐसे में आठवें वेतन आयोग को लेकर कमेटी का गठन बहुत ही जल्द किया जाएगा और कमेटी अपनी सिफारिश बहुत ही जल्द केंद्र सरकार को सौंपने वाली है।
अब ऐसे में 1 जनवरी 2026 से आठवे वेतन आयोग के हिसाब से आपकी सैलरी और पेंशन आपके खाते में जमा होने वाली है। ऐसे में बहुत सारे कर्मचारी और पेंशनभोगी जानना चाहते हैं कि आठवे वेतन के हिसाब से उनकी पहली सैलरी और पेंशन कितनी खाते में आएगी। तो इस लेख के द्वारा आपको पूरी जानकारी दी जाएगी तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।

सितंबर तक सौपी जाएगी सिफारिश

जैसे कि आपको पता होगा की आठवे वेतन आयोग का ऐलान हो चुका है, बहुत ही जल्द कमेटी बना बनाई जाएगी और कमेटी अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को सौंप देगी। आज के डिजिटल युग में सैलरी और पेंशन को लेकर अध्ययन कम समय में पूरा हो जाएगा। ऐसे में इसको लागू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। सितंबर के अंत तक कमिटी अपनी सिफारिश सौप देगी। इस प्रकार आठवां वेतन आयोग का फायदा कर्मचारियों को जल्द से जल्द मिल जाएगा।

1 जनवरी 2026 से मिलेगा एरियर

1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लगेगा। फिर भी भगवान ना करे अगर कुछ महीने या कुछ साल की देरी होती है तो भी इसका फायदा आपको 1 जनवरी 2026 से एरियर आपको मिलेगा। मान लीजिए अगर 1 साल की देरी होती है तो आपको 1 साल का एरियर आठवे वेतन आयोग के हिसाब से दिया जाएगा। लेकिन उम्मीद कम है कि इतनी देरी होगी क्योंकि आज के डिजिटल युग में काम बहुत जल्द हो जाएगा।

फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल

अब कर्मचारी और पेंशनभोगी जानना चाहते हैं कि उनकी पहली सैलरी और पेंशन आठवे वेतन आयोग में कितनी होगी तो इसका पूरा फार्मूला मैं आपको बता देता हूं। सबसे पहले आपको बता दूं कि आठवे वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर का रोल बहुत ही अहम होता है। फिटमेंट फैक्टर, महंगाई इत्यादि गुणांकों के आधार पर तय किया जाता है। छठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.86 था और सातवें वेतन आयोग में 2.57 था। अब सभी गुणांकों का अध्ययन करने के बाद आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 होने वाला है।

अब ऐसे में कर्मचारी सोच रहे होंगे कि छठवें वेतन आयोग में 1.86 था सातवें वेतन आयोग में 2.57 हुआ तो यह बढ़ रहा है लेकिन आठवे वेतन आयोग में 1.92 क्यों होगा। फिटमेंट फैक्टर में कमी क्यों होगी। तो यहां पर आपको बता दे कि फिटमेंट फैक्टर सभी गुणांकों के आधार पर तय किया जाता है तो इसके हिसाब से 1.92 फिटमेंट फैक्टर ही होने वाला है।

कितनी होगी पहली सैलरी व पेंशन

अब चलिए आपको बता दे कि आपकी सैलरी और पेंशन कितनी होगी तो सबसे पहले आपको याद रखना है कि दिसंबर 2025 की बेसिक आपकी कितनी है। उसी के ऊपर तय किया जाएगा कि आपकी नई बेसिक आठवे वेतन आयोग में कितनी होगी। अब दिसंबर 2025 की बेसिक आपको मिल गई तो उसमें 1.92 से गुणा करके आपकी नई बेसिक तय की जाएगी।
मान लीजिए किसी कर्मचारी की दिसंबर 2025 की बेसिक 50000 रुपये है तो 1.92 फिटमेंट फैक्टर गुना करने के बाद नई बेसिक हो जाएगी 96960
तो चार्ट में आप देख सकते है कि इतनी सैलरी होगी

बेसिक50500
DA0
Fitment Factor1.92
New Basic96960
HRA (25%)24240
TA3600
Total124800

पेन्शन कितनी होगी

बेसिक34000
DA0
New बेसिक65280
Total65280

Leave a Comment