खुशखबरी, महँगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी के साथ आठवे वेतन आयोग में 1.92 फिटमेंट फैक्टर

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की पेंशन, आठवें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है। इसके साथ ही EPS- 95 पेंशनभोगियों की पेंशन को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है जो कि हर कर्मचारी और पेंशनभोगियों को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए एक-एक करके सभी खबर को विस्तार में जान लेते हैं।

न्यूनतम पेंशन 7500₹ व मेडिकल सुविधा का लाभ

न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये करने व निशुल्क चिकित्सा सुविधा को लेकर देशभर के EPS-95 पेंशनर 10 और 11 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।

इनकी मांग पूरी न होने पर वे आमरण अनशन भी करेंगे। यह निर्णय ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। पेंशनधारकों ने कहा कि सरकार बेवजह इस मामले को लटका के रखी है। सरकार को पेंशनभोगियों की अगर थोड़ी भी चिंता है तो तत्काल प्रभाव से हमारी मांग को पूरा किया जाए नहीं तो देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा।

सभी पेंशनभोगी ध्यान दे

जिन पेंशनभोगियों ने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट नहीं किया है तो तुरंत से तुरंत यह काम कर दे नहीं तो पेंशन बंद हो सकती है। हर महीना आपको पेंशन मिलते रहे इसके लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है, इससे आपके जीवित होने का प्रमाण मिलता है। आपको पेंशन हर महीना मिलती रहे ऐसे में आप अभी तक लाइव सर्टिफिकेट नहीं जमा कर पाए हो तो जमा कर दीजिए।

महँगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी

साल में दो बार आपका महंगाई भत्ता बढ़ता है। 1 जनवरी 2024 से कुल महंगाई भत्ता 50% हुआ था, जुलाई 2024 से कुल महंगाई भत्ता 53% हुआ था। अब अगला जनवरी 2025 से कितना बढ़ेगा इसका पेंशनभोगियों को इंतजार है। ऐसे में AICPI के आंकड़े पर नजर डालें तो अगला महंगाई भत्ता 4% बढ़ने की संभावना है। अगर 4% की बढ़ोतरी होती है तो कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 57% पर विराजमान होने वाला है। अगर जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 57% होता है तो पेंशन में 2000 से 5000 की बढ़ोतरी देखने को मिलनेवाली है।

आठवे वेतन आयोग की कमिटी का गठन

आठवे वेतन आयोग की चर्चा इस समय शुरू हो चुकी है। 30 नवंबर को JCM स्टाफ साइड की मीटिंग भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के साथ होने वाली है। ऐसे में इस मीटिंग में आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चा की जाने वाली है। आपको बता दे कि आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना है। इसके लिए कमेटी बनाई जानी आवश्यक है। अगर समय से कमेटी नहीं बनाई जाती है तो इसका भुगतान समय पर नहीं मिल पाएगा। इन सभी बातों को देखते हुए जेसीएम स्टाफ साइट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मीटिंग में आठवें वेतन आयोग की कमेटी के गठन की मांग रखने वाले हैं और सरकार इसके ऊपर विचार करेगी।

आठवे वेतन में कितना होगा फिटमेंट फैक्टर

आठवें वेतन आयोग में क्या फिटमेंट फैक्टर होगा उसको लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में चिंता अक्सर दिखाई देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 31.12.2025 तक जितने भी कर्मचारी पेंशनभोगी हैं सभी को आठवें वेतन आयोग में शामिल किया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर 1.92 होने वाला है। 31.12.2025 को जो आपकी बेसिक होगी उसमें 1.92 से गुणा करके आपकी नई बेसिक तय की जाएगी।

उदाहरण: मान लीजिए किसी कर्मचारी या पेंशन भोगी की बेसिक पे 18000 रुपए है तो 18000×1.92= 34560 रुपये नई बेसिक होगी। इस नई बेसिक के ऊपर महंगाई भत्ता और अन्य भत्तो का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Comment