पेंशनभोगियों के DA Arrear, नोशनल इंक्रीमेंट, कम्यूटेशन रिकवरी की बहाली, लाइफ सर्टिफिकेट, 18 माह एरियर को लेकर बड़ी खुशखबरी आ चुकी है जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए हर एक खबर को विस्तार में जान लेते हैं।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का खूब प्रयोग कर रहे हैं पेंशनभोगी
पेंशन को हर महीना प्राप्त करने के लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करना जरूरी है। ऐसे में सरकार की तरफ से फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा के साथ लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस काम में केवल 2 मिनट लगता है और पेंशनभोगी का काम घर पर बैठे ही आसानी से हो जाता है। उनको कोई भी भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में लाखों पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन के द्वारा लाइफ़ सर्टिफिकेट भरने में काफी मजा आ रहा है। वे आसानी से इसको भर दे रहे हैं। सरकार का कहना है कि 1 नवंबर 2024 से अब तक लगभग 5 लाख पेंशनभोगियों ने इसका उपयोग कर लिया है और आगे इसमें काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।
कम्यूटेशन रिकवरी की बहाली पर बड़ी अपडेट
पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर थी कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पेंशन से कम्यूटेशन की रिकवरी पर रोक लगाई थी। कोर्ट केस के फैसले के बाद अन्य राज्यों के पेंशनभोगी भी कोर्ट में याचिका लगा चुके हैं। ऐसे में जो पेंशनभोगी कोर्ट का रुख कर रहे हैं तो उनकी कम्युटेशन की रिकवरी पर स्टे लगा दिया जा रहा है। अगर आपके कम्युटेशन की रिकवरी को 11 साल 6 महीना पूरा हो चुका है तो आपकी पेंशन में से कम्यूटेशन की रिकवरी नहीं की जाएगी फिलहाल ये मामला अभी तक कोर्ट में है जब तक कोर्ट की तरफ से फाइनल आदेश नहीं आ जाता है तब तक आपकी पेंशन से कम्युटेशन की रिकवरी नहीं होगी।
53% DA Arrear का भुगतान खातों में जमा होना शुरू
पेंशनभोगियों को 4 महीने का एरियर मिलना शुरू हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 30 अक्टूबर को भारत सरकार की तरफ से इसको देने के आदेश जारी किए गए थे। ऐसे में अक्टूबर महीने की पेंशन के साथ इसका भुगतान नहीं हो पाया था लेकिन अब खबर आ रही है कि 4 महीनो का जो बकाया एरियर है उसका भुगतान शुरू कर दिया गया है। 22 तारीख तक सभी के खाते में जमा हो जाएगा। ऐसे में पेंशनभोगियों का कहना है कि इसका भुगतान दिवाली के पहले होता तो उनकी दिवाली अच्छी से बीतती, इसको देने में देरी हुई है इसलिए इसका भुगतान हमे ब्याज के साथ किया जाए।
नोशनल इंक्रीमेंट पर बड़ी अपडेट
जो कर्मचारी 30 जून या फिर 31 दिसंबर को रिटायर हुए हैं तो उनको 1 जुलाई और 1 जनवरी के इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन आदेश में एक खामी है कि इसका फायदा केवल 30 अप्रैल 2023 के बाद रिटायर्ड पेंशनभोगियों को दिया जा रहा है। ऐसे में इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट पिटीशन डाली गई थी जिसकी सुनवाई 4 नवंबर को थी लेकिन अब तक इस मैटर में क्या हुआ है इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
होनरेरी नायब सूबेदार को मिलेगा रेगुलर सूबेदार की पेंशन
जिन पूर्व सैनिकों को होनरेरी नायब सूबेदार की रैंक प्रदान की गई थी तो अब उनको रेगुलर सूबेदार की पेंशन दी जाएगी अभी तक उनको होनरेरी की पेंशन दी जा रही थी लेकिन एक बड़े फैसले के बाद उनको रेगुलर सूबेदार की पेंशन दी जाएगी। इसके साथ हि जिनको OROP-3 का एरीयर नही मिला है तो नोडल अधिकारी ने बताया है की इसका भुगतान 15 नवंबर तक कर दिया जाएगा।
18 महीने के एरियर पर बड़ी अपडेट
इन दिनों मीडिया में 18 महीने एरियर पर खबर आ रही है कि इसका भुगतान किया जाएगा लेकिन सरकार की तरफ से इसको देने के लिए कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में केवल मीडिया में ही यह खबर है, जमीन पर इस खबर में कोई भी वास्तविकता नही है। ऐसे में पेंशनभोगी संगठनों की मांग है कि इसका भुगतान पेंशनभोगियों को किया जाए, अगर पेंशनभोगियों को इसका भुगतान नहीं होता है तो हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालेंगे।