ब्रेकिंग, राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, HRA में बढ़ोतरी का आदेश जारी, नवंबर महीने से मिलेगा फायदा

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली के मौके पर अपने सरकारी कर्मचारियों को HRA का बड़ा तोहफा जारी कर दिया है। राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन 30 अक्टूबर को क्रेडिट करने के बाद अब कर्मचारियो के HRA में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढोतरी का फायदा 1 नंवबर 2024 से दिया जाएगा।

HRA में बढ़ोतरी करने का कारण

HRA में बढ़ोतरी DA 50 फीसदी से ऊपर जाने के कारण हुई है। वित्त विभाग के 2017 के आदेश के अनुसार जैसे ही महँगाई भत्ता 50% के ऊपर जाएगा वैसे ही Y शहरों के लिए HRA 18% से बढ़कर 20% हो जाएगा और Z शहरों के लिए 9% से बढ़कर 10% हो जाएगा। अब चूंकि महँगाई भत्ता 53 फीसदी की घोषणा सरकार ने कर दी इसलिए HRA में भी ऑटोमेटिक वृद्धि हो गयी है।

आदेश हुवा जारी

फाइनेंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी श्री देवाशीष पृष्टि ने HRA में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। अब Y और Z श्रेणी में रहनेवाले कर्मचारियो को क्रमश: 20% और 10% HRA मिलेगा। इसका फायदा 1.11.2024 से दिया जाएगा। इससे कर्मचारियो की सैलरी में बंपर बढोतरी देखने को मिलेगी।इसके पहले राजस्थान सरकार ने दिवाली को देखते हुए सैलरी और पेंशन 30 तारीख को भुगतान करने का ऐलान किया था।

महँगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

राजस्थान सरकार ने 24 अक्टूबर 2024 को एक आदेश जारी किया जिसमें कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के DA/DR में 3 फीसदी बढोतरी करने का निर्णय लिया। अब कुल महँगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है। इसका फायदा 1 जुलाई 2024 से देने का निर्णय लिया गया था। DA में 3 फीसदी बढोतरी करने के बाद अब HRA में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।

सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

अगर Y शहर में रहनेवाले किसी कर्मचारी की बेसिक पे 46200 है तो अभी तक उनको 18% के हिसाब से 8316 रुपये HRA मिलता था लेकिन 01.11.2024 से 20% के हिसाब से3 9240 रुपये HRA मिलेगा यानी कि 924 रुपये की सीधी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वही पे Z श्रेणी में रहनेवाले कर्मचारी की बेसिक पे अगर 46200 है तो अभी तक उनको 9% के हिसाब से 4158 रुपये HRA मिलता था लेकिन अब 10% के हिसाब से 4620 रुपये HRA मिलेगा यानी कि 462 रुपये की सीधी बढोतरी देखने को मिलेगी।

कर्मचारियो में नाराजगी

कर्मचारियो ने इस फैसले को बदलने की माँग की है। उनका कहना है कि HRA में बढ़ोतरी का फायदा 1 जुलाई 2024 से दिया जाय, क्योंकि महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से 53 फीसदी हुवा है इसलिए HRA में बढ़ोतरी का लाभ जुलाई से ही मिलना चाहिए। नवंबर से इसका फायदा देने के कारण कर्मचारियो को 4 महीने का नुकसान हो रहा है इसलिए इसमे बदलाव किया जाय और जुलाई से ही HRA में बढ़ोतरी किया जाय।

Leave a Comment