केंद्र सरकार के कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन को लेकर 4 बड़ी खबरे आ चुकी है, 18 महीने के एरियर के साथ उम्र के अनुसार पेंशन बढोतरी पे बड़ी खबर है जो कि हर कर्मचारी और पेंशनभोगी को जानना जरूरी है। तो चलिए हर खबर को बारीकी से जान लेते है।
नोशनल इंक्रिमेंट का फायदा
नोशनल इंक्रिमेंट का फायदा 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायरकर्मियों को दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद केंद्र सरकार ने इसको देने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन अभी कंफ्यूजन है कि इसका फायदा क्या सभी को मिलेगा या 1 मई 2023 के बाद जो रिटायर हुए है केवल उनको मिलेगा तो ये आनेवाले 4 तारीख को पता चलेगा क्योंकि 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट इसके ऊपर फैसला सुनाएगा।
4 तारीख को आएगा 4 महीनो का एरियर
अक्टूबर की पेंशन 50% DR के साथ आयी और एरियर का भी भुगतान नही किया गया ऐसे में पेंशनभोगियों को निराश होने की जरूरत नही है क्योंकि नवंबर महीने की पेंशन के साथ 53% DR का भुगतान किया जाएगा और 4 महीनो का एरियर 4 तारीख को खाते में आएगा। जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महीने का DR का एरियर 4 तारीख को खाते में जमा किया जाएगा।
18 महीने का एरियर का भुगतान
सोशल मीडिया पे इन दिनों खबर है कि 18 महीनो का एरियर मिलेगा पर आपको बता दूँ कि मीडिया में जो खबरे चल रही है वो पूरी तरह फेक है, 18 महीनो का एरियर देने के ऊपर केंद्र सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच जो कर्मचारी रिटायर हुए है केवल उनको बढ़ी दर से ग्रेच्यूटी और लिव इनकेशमेंट का भुगतान करने के आदेश है। अब वही पैसा एरियर के रूप में भुगतान किया जा रहा है तो उसी को आधार बनाकर सोशल मीडिया पे दिन रात खबर चलाई जा रही है कि 18 महीनो का एरियर भुगतान किया जा रहा है पर सच्चाई कुछ और ही है।
63 साल से 5%, 68 साल से 10% बढ़ी पेंशन
सोशल मीडिया पे एक और खबर चल रही है कि 63 साल से 5% पेंशन बढोतरी का फायदा दिया जाएगा और 68 साल से 10% बढोतरी का फायदा दिया जाएगा पर आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि ये भी खबर पूरी तरह फेक है। केंद्र सरकार के अंर्तगत ऐसा मामला विचारधीन नही है। संसदीय समिति ने 65 साल से 5% पेंशन बढोतरी की सिफारिश की थी पर केंद्र सरकार ने इसके ऊपर कोई विचार नही किया है। ये मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।