खुशखबरी, पेंशनभोगियो के FMA पर आ गयी खुशखबरी, कैबिनेट मीटिंग से आठवे वेतन सहित 4 मुद्दों पे लगेगी मुहर

कर्मचारियों और पेंशनभोगियो के FMA, आठवें वेतन सहित 4 मुद्दों पे इस महीने कैबिनेट से मुहर लग सकती है क्योंकि इस महीने JCM STAFF SIDE की मीटिंग होनेवाली है। इसके साथ ही आज कोर्ट ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियो के हित में बहुत ही बड़ा फैसला सुनाया है जो कि आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है, इसके साथ DA/DR के नए आंकड़े जारी कर दिए गए है तो चलिए सभी खबरों को विस्तार में जान लेते है।

FMA पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया शानदार तोहफा

दिल्ली हाईकोर्ट का एक का महत्वपूर्ण फैसला आया है। जिसमें हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारी या पेंशनभोगी CGHS सुविधा का लाभ लेने के बजाय FMA की मांग कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहाँ है कि अगर कर्मचारी या पेंशनभोगी के घर के आसपास CGHS की सेवा मिल रही है तो जरूरी नहीं है कि वे उसका ही लाभ ले। कर्मचरियो या पेंशनभोगियो को FMA का लाभ मिलना चाहिए।

क्या है नियम 

आपको बता दूँ की अगर कर्मचारी या पेंशनभोगी जहां पे निवास करता है अगर उनके घर के आसपास CGHS डिस्पेंसरी है तो उनको न चाहते हुए भी इसका ही फायदा लेना पड़ेगा। उनको FMA नही दिया जाएगा। दोनो में से केवल एक का ही फायदा मिलता है।

सरकार की दलील और कोर्ट का आदेश

इस पर कोर्ट ने कहा कि कर्मचारी या पेंशनभोगी FMA के माध्यम से अपने या परिवार के सदस्यों का उचित इलाज करा सकते हैं इसलिए FMA का फायदा उनको मिलना चाहिए।

केंद्र सरकार ने दलील दी कि पेंशनभोगी ने VRS लेते समय FMA का चयन नहीं किया था इसलिए रिटायरमेंट के इतने साल बाद FMA का फायदा नहीं दिया जा सकता। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि जब केंद्र सरकार के पास विकल्प है तो क्या फर्क पड़ता है कि कर्मचारी या पेंशनभोगी कहाँ पे निवास कर रहा है। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए FMA का लाभ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देने का फैसला सुनाया।

मंहगाई भत्ते के नए आंकड़े जारी

जनवरी 2025 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा उसका आंकड़ा आज जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता है। जनवरी 2024 से जून 2024 के बीच कुल महंगाई भत्ता 50% हुआ था, जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कुल महंगाई भत्ता 53% हुआ। अब जनवरी 2025 से कितना DA/DR बढ़ेगा उसका आंकड़ा सामने आ चुका है।

जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक कुल 6 महीनों के आंकड़ो को मिलाकर DA तय किया जाएगा। अब तक 3 महीने के आंकड़े आ चुके है। सितंबर महीने का जो आँकड़ा है उसमें 0.7 पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है। इस प्रकार से कुल महंगाई भत्ता इस समय 54.49 पर जा पहुंचा है। अभी 3 महीनों के आंकड़ा और आना बाकी है।

मीटिंग में पेंशनभोगियो के 4 मुद्दे शामिल

नवंबर महीने में जेसीएम स्टाफ साइट की मीटिंग पीएम मोदी के साथ होनेवाली है। ऐसे में इस मीटिंग से पेंशनभोगियों के कुछ मुद्दों को शामिल किया गया है तो चलिए आपको बता दे कि इस मीटिंग में कौन-कौन से मुद्दे के ऊपर चर्चा होने वाली है। सबसे पहला बड़ा मुद्दा है आठवां वेतन आयोग का। 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लगेगा। ऐसे में कमेटी का गठन तुरंत प्रभाव से होना चाहिए इसकी माँग की जाएगी। इस मीटिंग में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है। वहीं पर उम्र के अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी का भी मुद्दा शामिल किया गया है साथ में एक बार फिर 18 महीने का एरियर का भी मुद्दा शामिल किया गया है।

Leave a Comment