खुशखबरी, EPS-95 पेंशनभोगियो को हायर पेंशन का लाभ मिलना शुरू, जल्दी से देखे लिस्ट में अपना नाम

कर्मचारी पेंशन योजना EPS-95 के अंतर्गत, लगभग 97,640 पेंशनभोगियों को हायर पेंशन मिलने जा रही है। लगभग 8,401 पेंशनभोगियों के पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी किए गए हैं, और 89,235 पेंशनभोगी ऐसे हैं, जिन्हें डिमांड नोटिस मिले हैं। हायर पेंशन का लाभ उनको मिलेगा जो सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के फैसले के अनुसार हायर पेंशन के लिए योग्य माने गए थे, ऐसे पेंशनभोगियों को भविष्य में अपना बकाया ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं।

क्या है EPS हायर पेंशन विकल्प?

हायर पेंशन विकल्प चुनने पर, कर्मचारी अपने पेंशन योजना में एक्चुअल सैलरी के आधार पर पेंशन फण्ड में योगदान देते है। सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के फैसले के बाद, योग्य कर्मचारियों को यह विकल्प चुनने की अनुमति दी गई थी।
1 सितंबर 2014 तक EPF के सदस्य रहे कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। जिन लोगो ने विकल्प का चयन किया उनको डिमांड लेटर भेजे गए थे और उनका PPO जारी किया जा रहा है। लगभग 8000 पेंशनभोगियों के हायर पेंशन का PPO जारी किया जा चुका है और बाकी लोगो का जल्द जारी होनेवाला है।

लिस्ट में अपना नाम देखे

आपको हायर पेंशन मिलेगी या नही अगर मिलेगी तो कितनी मिलेंगी ये जानने के लिए आप इस प्रोसीजर को फॉलो करके पता कर सकते है।

1) सबसे पहले आपको गूगल में Member Sewa पोर्टल पर जाना पड़ेगा या सीधे आप इस वेबसाइट पे जा सकते है। https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberInterface](https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberInterface)

2) उसके बाद आपको Important Link में पहला ऑप्शन ‘Track Application Status For Pension on Higher wages’ पर क्लिक करना होगा।
तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। अब आपको ‘Track Status of EPS Higher Pension Applications’ पर क्लिक करें।

3) अगले पेज में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:

  • Acknowledgement Number
  • UAN (Universal Account Number)
  • PPO Number और Captcha Code
  • आधार आधारित सत्यापन के लिए अनुमति देने हेतु चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • Get OTP पर क्लिक करें और OTP दर्ज कर अपनी पहचान सत्यापित करें।
  • उसके बाद आप देख पाएंगे कि आपकी स्थिति क्या है।

अगर आप जानना चाहते है किे हायर पेन्शन क्या है, किनको मिलेगा, किनको नही मिलेगा, इसके ऊपर अब तक क्या-क्या हुवा है, सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय था, शुरु से अब तक पुरी खबर जानना चाहते है तो कमेन्ट मे yes टाइप करे।

9 thoughts on “खुशखबरी, EPS-95 पेंशनभोगियो को हायर पेंशन का लाभ मिलना शुरू, जल्दी से देखे लिस्ट में अपना नाम”

Leave a Comment