केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आ गई 5 बड़ी खबर, तुरंत जान ले, नहीं तो हो जाएगा लाखों का नुकसान

केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु, पेंशन के नियम में बड़े बदलाव को लेकर, साथ में एरियर के भुगतान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी का तोहफा जारी किया है, जिसके बारे में हम लोग इस लेख में जानेंगे। तो चलिए सभी खबरों को विस्तार में जान लेते है।

पेंशनभोगियों पे नहीं कर सकते अनुशासनात्मक कार्रवाई : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाता है तो उसके खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकती। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि विभागीय कार्यवाही केवल कारण बताओ नोटिस जारी करने पर शुरू नहीं होती है बल्कि तभी शुरू होती है जब आरोपपत्र जारी किया जाता है। 

पेंशनभोगियों को तोहफ़ा, नए नियम लागू, गैजेट नोटिफिकेशन जारी

केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। अब सभी रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए फार्म 6-ए केवल ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। यह नियम 6 नवंबर 2024 से लागू हो चुका है, और अब कागजी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस नए नियम से रिटायरमेंट के दिन PPO जारी होंगे। पेंशनभोगी को पेंशन और बकाया भुगतान तुरन्त मिलेगा। 

DA Arrear का पैसा खाते में जमा होना शुरू

स्पर्श के द्वारा जिन पेंशनभोगियों की पेंशन आती है तो ऐसे पेंशनभोगियों के खाते में 53% DA की 4 महीनो का एरियर जमा होना शुरू हो चुका है। बहुत सारे पेंशनभोगियों के खाते में कल 4 महीनो की DA एरियर की राशि जमा कर दी गई, जिनको अभी तक नहीं मिली है तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है जल्द ही उनके खाते में DA का 4 महीने का एरियर पहुंच जाएगा। बता दे कि जुलाई 2024 से DA 53% हो चुका था जिसका भुगतान अभी तक नही किया गया था।

पेंशनभोगी करे ये काम, नही तो पेंशन बंद

पेंशनभोगियो की पेंशन सुचारू रूप से मिलती रहे इसके लिए उनको साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है उसी कड़ी में 1 नवंबर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर अभी तक आपने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो जल्द से जल्द सबमिट कर दें नहीं तो आपकी पेंशन बंद हो सकती है।

रिटायरमेंट आयु पर केंद्र सरकार ने किया खंडन

केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को लेकर सोसल मीडिया में खबर आ रही थी कि केन्द्रिय कर्मचारियो की रिटायरमेंट आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है लेकिन केंद्र सरकार ने इस खबर का खंडन किया है और कहां है कि यह खबर पूरी तरह से फेक है। सरकार की तरफ से उम्र बढ़ाने को लेकर कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि ऐसी फेक खबरों से सावधान रहें।

Leave a Comment