केंद्रीय पेंशनभोगियों, डिफेंस पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। पेंशनभोगियों को मिलेगा नोशनल इंक्रीमेंट का फायदा, 65 साल से 5% पेंशन में बढ़ोतरी पर ताजा खबर आई है इसके साथ कम्यूटेशन रिकवरी की बहाली पर ताजा अपडेट आई है जो कि हर पेंशनभोगियो को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए सभी अपडेट को एक-एक करके बारीकी से जान लेते है।
ECHS लाभार्थियों के लिए सुविधाओ का विस्तार
ECHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। 1 नवंबर 2024 को DESW की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें लाभार्थियों को ECHS पॉलिक्लिनिक में नई तरह की सुविधाए मिलने जा रही है। इसके साथ ही ECHS पॉलीक्लिनिक 21 नए जगहो पर खोले जाएंगे। जो पहले से क्लिनिक खुले हुए हैं उनको और बेहतरीन बनाया जाएगा, उसको नए तरीके से अपडेट किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को सभी सुविधाए मिल पाए। इसके साथ ही ECHS पॉलीक्लिनिक में मनुष्य बल यानी कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो।
नोशनल इंक्रीमेंट पे कल मिलेगा तोहफा
नोशनल इंक्रीमेंट को लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि जो कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर हो चुके हैं या होनेवाले हैं तो उनको क्रमशः 1 जुलाई और 1 जनवरी के इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाना चाहिए। उसके बाद केंद्र सरकार ने इसको देने के आदेश जारी किए लेकिन 1 मई 2023 के बाद वालों को ही अभी तक इसका लाभ देने की बात सरकार की तरफ से कही गई है।
ऐसे में कल सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई होने वाली है और सभी पेंशनभोगियों के पक्ष में नतीजा आने की उम्मीद दिखाई दे रही है यानी कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 1 मई 2023 के पहले या बाद में जितने भी पेंशनभोगी रिटायर हुए हैं सभी को इसका लाभ दिया जाएगा।
कम्युटेशन रिकवरी की बहाली पर ताजा अपडेट
अगर पेंशनभोगी कम्यूटेशन कराते हैं तो उनकी पेंशन में से हर महीना कटौती होती है और ये कटौती पूरे 15 साल तक चलती है। ऐसे में पेंशनभोगियो ने भारत सरकार से डिमांड की थी कि वास्तविक रिकवरी 11 साल 6 महीने में पूरी हो जाती है तो 15 साल पेंशन से काॅम्यूटेशन की कटौती करना असंगत है।
उसके बाद मामला कोर्ट में गया था और कोर्ट ने अंतरिम आदेश द्वारा पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद सरकार को विवश होकर पेंशनभोगियों की कम्यूटेशन की कटौती रोकनी पड़ी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में यह मामला है और इसकी अंतिम सुनवाई 22 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट पेंशनभोगियों के हित में ही फैसला सुनाएगा और जिनकी रिकवरी के 11 साल 6 महीने पूरी हो चुके हैं तो उसके बाद उनकी पेंशन से कम्यूटेशन की कटौती नहीं होगी और जिनकी हो चुकी है तो उनको रिकवरी का पैसा वापस दिया जाएगा।
65 साल से 5% पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा
बहुत सारे पेंशनभोगी जानना चाहते हैं कि 65 साल से 5% और 70 साल से 10% पेंशन में जो बढ़ोतरी होनेवाली थी उसका क्या हुआ? क्या इसका फायदा मिलेगा या नहीं मिलेगा इसके ऊपर ताजा अपडेट क्या है?
आपको बता दूं कि संसदीय समिति की सिफारिश होने के बाद पेंशनभोगियों का डाटा मंगाया गया था लेकिन व्यय विभाग से जब इसके ऊपर राय मांगी गई तो उनका कहना था कि अगर हम इसको लागू करते हैं तो सरकार को अतिरिक्त भार सहना पड़ेगा। भविष्य में सरकार के ऊपर काफी प्रेशर पड़ेगा। इसके साथ ही अगर केंद्र सरकार की पेंशनभोगियों को इसका लाभ दिया जाएगा तो राज्यों के पेंशनभोगी भी इसकी डिमांड करेंगे। ऐसे में सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा। इस प्रकार व्यय विभाग की परामर्श मिलने के बाद इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यानी कि सरकार की इच्छा इसको लागू करने की नहीं है।
अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि 80 साल होने के बाद ही 20% पेंशन में बढ़ोतरी का फायदा दिया जाएगा। 85 साल होने पर 30% बढ़ोतरी का फायदा दिया जाएगा यानी कि सरकार ने यहां पर स्पष्ट कर दिया है कि 65 साल से पेंशन में बढ़ोतरी का सरकार का कोई इरादा नहीं है।