खुशखबरी, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को तोहफा, महँगाई राहत (DR) और एरियर का आदेश जारी

आपको बता दूँ कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पेंशनभोगियो व पारिवारिक पेंशनभोगियो का महँगाई भत्ता (DR), 01 जनवरी 2024 से 46 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत किया गया था। अब उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के अधीन श्री राज्यपाल की मंजूरी के बाद दिनांक 01 जुलाई, 2024 से महँगाई राहत की 03 प्रतिशत की एक और किश्त दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

50% से 53% हुआ महंगाई राहत

अब उत्तरप्रदेश राज्य के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरो के महँगाई राहत की दर को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर दिनांक 01 जुलाई, 2024 से 53 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका फायदा 1 जुलाई 2024 से ही दिया जाएगा।

पुरानी दरनई दरलागू होने की तारीख
50%53%01 जुलाई 2024 से

किनको मिलेगा इसका फायदा

यह आदेश सातवे वेतन आयोग के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे उत्तरप्रदेश राज्य के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के ऊपर लागू होगा।

    यह आदेश शिक्षा/प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों, जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन/पारिवारिक पेंशन अनुमन्य है उनके उपर भी लागू होंगे।

    जिनकी उम्र 80 साल या इसके ऊपर है तो उनकी बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाएगी। बेसिक बढ़ने के बाद जो नई बेसिक होगी उसके ऊपर 53% DR का फायदा दिया जाएगा।

    जिनकी कम्युटेशन की रिकवरी को 15 साल हो चुके है तो उनकी मूल बेसिक पर ही 53% DR का फायदा दिया जाएगा। इसी आदेश के आधार पर इन पेंशनभोगियों को बढ़ा हुवा DR का भुगतान करना है।

    इनके लिए अलग से जारी होगा आदेश

    यह आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि के सेवकों पर लागू नहीं होंगे, उनके संबंध में संबंधित विभागों ‌द्वारा अलग से आदेश निकाला जाएगा।
    अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

    बैंकों को निर्देश

    बैंकों को स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि अक्टूबर महिने की पेंशन का भुगतान पुरानी दर से किया गया ऐसे में नवंबर महीने की पेंशन 53% DR के साथ दिया जाय और जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर महीने का एरियर 4 तारीख को खाते में डाला जाए। इसी आदेश के आधार पर कार्यवाई करनी है एयर किसी आदेश की प्रतीक्षा नही करनी है।

    कितना मिलेगा एरियर

    53% DR होने से कितनी पेन्शन बढेगी और कितना एरियर मिलेगा, चलिए चार्ट से पता कर लेते है।

    Basic Pension50% DR53% DRIncrease in pensionArrear
    18000900095405402160
    2000010000106006002400
    2140010700113426422568
    2200011000116606602640
    2300011500121906902760
    2400012000127207202880
    2460012300130387382952
    2500012500132507503000
    2600013000137807803120

    Leave a Comment