कैबिनेट बैठक से पेंशनभोगियों को क्या-क्या मिला, DA में 3% बढोतरी का ऐलान, 18 माह एरियर, 8वे वेतन पर बनी बात?

केन्द्रिय कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को आज महँगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की प्रतीक्षा थी क्योंकि आज कैबिनेट बैठक थी तो इस बैठक से कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को क्या-क्या मिला चलिये जान लेते है।

पेंशनभोगियों के भत्ते में बढ़ोतरी:

पेंशनभोगियो का महँगाई भत्ता 50% होने के बाद उनके कांस्टेन्ट अट्टडेंस अलाउंस में बढ़ोतरी कर दी गई है। नियम के हिसाब से जैसे ही DA 50% होगा वैसे ही कांस्टेन्ट अट्टडेंस अलाउंस 25% बढ़ जाएगा। या प्रकार अब आपका ये अल्लोवंस बढ़कर 8438 रुपये हो गया है। पहले यह भत्ता 6750 रुपये था जो बढ़कर अब 8438 रुपये हो गया है। इसका फायदा 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा। ऐसे में 9 महीनो का एरियर 15192 रुपये मिलेगा।

केन्द्रिय पेंशन लेखा कार्यालय ने जारी किया आदेश:

पेंशनभोगियों को अपनी ही पेंशन देरी से मिलती है जिसकी वजह से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नियम के हिसाब से हर महीने पेंशन जमा होनी चाहिए लेकिन बैंक पेंशन डालने में देरी करते है। कभी-कभी तो 4 से 5 दिनों की देरी हो जाती है जिससे पेंशनभोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसी को देखते हुए CPAO ने आदेश जारी किया है कि पेंशन में देरी नही होनी चाहिए। केवल मार्च महीने की पेंशन 1 अप्रैल को खाते में डालने के निर्देश है बाकी महीनो की पेंशन महिने के अंतिम दिन तक पेंशनभोगियों के खाते में जमा हो जानी चाहिए।

आयुष्मान भारत योजना

70 साल या इसके ऊपर के जितने भी बुजुर्ग नागरिक है सभी को अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए, इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। इससे 6 करोड़ बुर्जुर्गो को फायदा होनेवला है। 1 अक्टूबर से इसके लिए पोर्टल शुरू किया जानेवाला है। केंद्र सरकार की यह काफी महत्त्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है। पेंशनभोगी चाहे तो CGHS या आयुष्मान भारत दोनों में से किसी एक का फॉयदा ले सकते है।

DA में बढ़ोतरी

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को DA में 3% बढोतरी की प्रतीक्षा लंबे समय से है, कर्मचारियो और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो चुका है। अक्टूबर महिने की पेंशन के साथ इसका भुगतान किया जाएगा। इसके साथ 3 महिनो का एरियर भी दिया जाएगा। इससे पेंशनभोगियों को काफी राहत मिलनेवाली है। आठवे वेतन और 18 माह एरियर का भी ऐलान शीघ्र किया जानेवाला है।

पेंशनभोगियों को मिले बोनस

केन्द्रिय पेंशनभोगी संघटन की तरफ से केंद्र सरकार से डिमांड की गई है कि पेंशनभोगियों को भी बोनस मिलना चाहिए। केन्द्रिय कर्मचारियो को हर साल इन्क्रिमेंट लगता है, उनको बोनस मिलता है लेकिन पेंशनभोगियों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नही है इसलिए उनको भी बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए। पूरा बोनस ना मिले लेकिन आधा बोनस तो मिलना ही चाहिएं।

Leave a Comment