आठवें वेतन आयोग में सैलरी कितनी होगी यह सभी कर्मचारी जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैलरी बढ़ने में Fitment Factor का अहम रोल होता है। छठवें वेतन आयोग में 1.86 फिटमेंट फैक्टर था, सातवें वेतन आयोग में 2.57 फिटमेंट फैक्टर है। अब आठवें वेतन आयोग में 2.28 फिटमेंट फैक्टर होने की संभावना है। अब इस हिसाब से आपकी नई बेसिक क्या होगी चलिए पूरी खबर को जान लेते हैं।
दिसंबर 2025 की बेसिक में Fitment 2.28 से गुणा
छठवें वेतन आयोग में ग्रेड पे का सिस्टम था। सातवें वेतन आयोग में ग्रेड पे को खत्म कर दिया गया। अब आठवे वेतन आयोग में आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी वह डिपेंड करता है दिसंबर 2025 की बेसिक के ऊपर। दिसंबर 2025 की बेसिक में फिटमेंट फैक्टर 2.28 से गुणा करेंगे और जो अमाउंट आएगा वह आपकी नई बेसिक होगी। तो चलिए चार्ट के द्वारा जान लेते हैं कि आपकी नई बेसिक क्या होगी लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक के कर्मचारियों की नई बेसिक क्या होगी इस चार्ट में दिखाया गया है।