कल दिनांक 24 जनवरी 2025 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा UPS को लेकर अधिसूचना जारी की गई है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी।
डॉ दिनेश पाल ने फेसबुक पे पोस्ट के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा 22 दिसम्बर, 2003 को अधिसूचना जारी की गई तो 01 अप्रैल, 2004 से NPS लागू हुआ और OPS बन्द हुआ। 31 जनवरी, 2019 को अधिसूचना जारी हुई तो NPS में सरकार का शेयर 10% से बढ़ाकर 14% किया गया। अब 24 जनवरी, 2025 को अधिसूचना जारी करके 1 अप्रैल, 2025 से UPS लागू किया जा रहा है।
UPS कर्मचारियो के लिए घातक: डॉ दिनेश पाल
डॉ दिनेश पाल ने कहा कि अब कर्मचारियों को NPS और UPS में से एक चुनने का विकल्प सरकार देगी जबकि कर्मचारी OPS माँग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो को NPS और UPS में ना उलझाया जाय सीधा OPS का फायदा दिया जाय। उन्होने आगे कहा कि भाजपा से आने वाले पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कर्मचारियों का OPS छीनकर NPS दिया और भाजपा से आने वाले दूसरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारियों को UPS दिया है, जो कि कर्मचारियों को उलझाने के लिए एक झाँसा मात्र है। इसमें इतनी सारी शर्तें रख दी गई हैं कि कर्मचारियों के लिए घातक साबित हो सकता है।
अधिसूचना में क्या है
उन्होंने भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का जिक्र करते हुए कहा कि 15 पृष्ठों का यह अधिसूचना बहुत ही उलझाऊ और क्लिष्ट भाषा में है, जिसे सामान्य कर्मचारी शायद समझ भी नहीं पाएंगे। इसमें 11वें नम्बर पर लिखा है-
“सुस्पष्टता के लिए यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी कर्मचारी जिसने इस अधिसूचना के अंतर्गत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अधीन एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विकल्प का चयन किया है, वह सेवानिवृत्ति के पश्चात सहित किसी अन्य नीतिगत रियायत, नीति परिवर्तन, वित्तीय लाभ, बाद में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के साथ किसी भी समानता आदि की मांग के लिए पात्र नहीं होगा और दावा नहीं कर सकता है।”
कितनी पेंशन मिलेगी
इस अधिसूचना में उदाहरण स्वरूप समझाया गया है कि किसी कर्मचारी का सेवानिवृत्ति के पहले 12 माह का औसत मूल वेतन 45000 रु है, 25 साल की नौकरी किया है एवं प्रत्येक माह अपना 10% अंशदान कटाया है तो 22500+DR प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। यदि 15 साल नौकरी किया है तो मात्र 30% के हिसाब से 13500 + DR मिलेगा। यदि मात्र 10 साल की नौकरी है तो UPS योजना के तहत निर्धारित न्यूनतम राशि 10000+DR मिलेगा। अधिसूचना के अनुसार जितने साल की सर्विस उसका डबल पेंशन के रूप में मिलेगा। किसी की बेसिक 40000 है और 20 साल की सर्विस है तो 40% पेंशन मिलेगी। 40000 का 40% 16000 + DR
VRS लेने पर घाटा
अगर इस योजना में कोई कर्मचारी 25 साल से पहले VRS लेता है तो पेंशन का फायदा उसकी VRS की तारीख से नही मिलेगा। पेंशन का फायदा तबसे मिलेगा जब कर्मचारी की उम्र 60 साल की नही हो जाती। उसी प्रकार मृत्यु के केस में भी परिवार को पेंशन मृत्यु की तारीख से नही मिलेगी। जब कर्मचारी 60 साल का नही हो जाता अगर जिंदा रहता तो, तबसे मिलेगा।
OPS की लड़ाई जारी रहेगी
उन्होंने अधिसूचना पे कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे कुछ निजी कम्पनी वाले विज्ञापन में बड़ी-बड़ी बातें गिनाकर कोने में टर्म्स एंड कंडीशन (T&C) लिख देते हैं, ठीक उसी तरह इसमें भी सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से टर्म्स एंड कंडीशन (T&C) लिख दिया है। दअरसल कमर्चारियों को NPS-UPS की तरह लॉलीपॉप व झुनझुना नहीं बल्कि OPS चाहिए। बहरहाल, NATIONAL MOVEMENT FOR OLD PENSION SCHEME(NMOPS) पेंशन पुरूष आदरणीय Vijay Kumar Bandhu जी के नेतृत्व में #ops की लड़ाई जारी रखेगे।
अगर total service 24 year 4month है तो कितना पैंशन मिलेगा
Bhai yadi 25 saal ki job se 1 den bhi pahle aap vrs lete ho to. aap ko 60 saal ke age le bad pension melga
E galat Hai….personnel ko bilkul fauda nahi Hai???parle ka formula se ghata Hai?man lihiye pensioners ka basic pay 15000/ aur 10 Saal ke bad full pension mistake tha matlab 10 Sall ke bad 30000/=Hota Tha. Lekin Naya formula se 20 Sal ke bad 16000+Dr kya Fiday ?e Sarkar kisiko Fiyda nahi degi?istarah 18 mo ths ka da Dr nahi Kiya?nazdik vote Hai…dekh lo ..fir age ki kadam rakho..
Inderjit Singh JE E&M retired on 30april201l6 on completing of 9yrs nine months of service. Does I eligible for ups.presently iam getting Rs 1889 p/m.
Central Govt. Employees need Old Pension Scheme.
UPS सिर्फ धोखा