कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है। इसके साथ जनवरी 2025 के DA/DR को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है। साथ में UPS को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है तो दोस्तों पूरी खबर आपको इस लेख के द्वारा दी जाएगी तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।
एक देश एक पेंशन
जैसे कि आपको पता होगा कि 1 जनवरी 2004 के बाद जितने भी कर्मचारी नियुक्त हुए हैं तो ऐसे कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के दायरे में रखा गया है। 1 जनवरी 2004 के पहले वाले कर्मचारी और 1 जनवरी 2004 के बाद वाले कर्मचारियों की पेंशन को लेकर भेदभाव है। इसके अलावा सरकार ने EPS पेंशन भी लाया था। ऐसे में देखा जाए तो देश एक है लेकिन पेंशन को लेकर कई प्रकार की व्यवस्था है।
जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक देश एक चुनाव की बात करते हैं तो पेंशन के ऊपर भी उनको बात करनी चाहिए। एक देश में एक ही प्रकार का पेंशन व्यवस्था होना चाहिए। वर्तमान में पेंशन को लेकर कई व्यवस्था हैं उसमें बदलाव की जरूरत है। जब एक देश एक चुनाव लागू हो सकता है तो एक देश एक पेंशन क्यों नहीं लागू हो सकता।
बजट से उम्मीद
जैसे कि आपको पता होगा कि 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाना है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भी ध्यान में रखे। हालांकि बजट के पहले आठवे वेतन आयोग के गठन की घोषणा हो चुकी है पर बजट से भी उम्मीदें है। अब इस बजट से कर्मचारियों को उम्मीद है कि 80 C की जो लिमिट है उसको बढ़ाया जाए। वर्तमान में 80 C की लिमिट डेढ़ लाख रूपए है उसको बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने की मांग की जा रही है।
वहीं पर पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि कोरोना के समय जो रेलवे किराए में छूट को बंद कर दिया गया था उसको फिर से बहाल किया जाए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा यह आम बजट पेश किया जाना है ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनभोगियो की भावनाओं और अपेक्षाओं पर सरकार को खरा उतरना चाहिए।
EPS-95 पेंशनभोगियों को खुशखबरी
EPS 95 पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। केरल हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाया है जिसमें कहा है कि प्रो राटा के आधार पर पेंशनभोगियों की पेंशन में कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 18 जनवरी 2025 को ईपीएफओ के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था की पेंशनभोगियों की पेंशन प्रो राटा के आधार पर फिक्स की जाएगी।
अगर प्रो राटा के आधार पर पेंशन फिक्स होती है तो जो हायर पेंशन पा रहे हैं ऐसे पेंशनभोगियों की पेंशन से कटौती होगी।अब ये कटौती न हो ऐसे में कुछ पेंशनभोगी केरल हाई कोर्ट में गए थे और हाईकोर्ट ने पेंशनभोगियो के पक्ष में फैसला दिया है कि प्रो राटा के लागू होने पर भी हायर पेंशन में कटौती नहीं होनी चाहिए।
जनवरी की पेंशन खाते में
जनवरी की पेंशन को लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जिन पेंशनभोगियों की पेंशन बैंकों द्वारा निकलती है तो उनकी पेंशन उनके खाते में जमा हो चुकी है वही पे जिन पेंशनभोगियों की पेंशन स्पर्श के द्वारा निकलती हैं तो उनकी पेंशन कल खाते में जमा की जाएगी। महंगाई भत्ता 53% के साथ पेंशन आपकी आने वाली है।
जनवरी 2025 से कुल कितना DA/DR होगा उसका आंकड़ा सामने आ चुका है। आपके महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होनेवाली है। कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 56% होनेवाला है। अप्रैल महीने में इसका अनाउंसमेंट किया जाएगा जनवरी-फरवरी और मार्च 3 महीने का एरियर आपको मिलेगा।
I had already applied for EPS 95 IN the year of 1995 . But I have not been informed about one nation one pension scheme in current year 2025 by any agency or my concerned employer abut any advancement regarding this .