देश के 1 करोड़ पेंशनभोगियों को सरकार ने खुशखबरी दी है। इसके अलावा SBI बैंक की तरफ से पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी गयी है। इसके साथ ही साथ पेंशनभोगियों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर की शुरुवात की गई है जो कि हर पेंशनभोगियों को जानना बेहद ही जरूरी है। तो चलिए सभी खबरों को विस्तार में जान लेते है।
पेंशनभोगियों को कोर्ट ने दिया तोहफा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बहुत ही बड़ा फैसला दिया है। जिसमें कोर्ट ने कहा है कि रिटायरमेंट बेनिफिट को रोकना अवैध ही नहीं बल्कि पाप है। रिटायरमेंट बेनिफिट सभी पेंशनभोगियों को समय से मिलना चाहिए। इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ध्यान दें। सुप्रीम कोर्ट के उस आर्डर का पालन करें जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पेंशन में देरी नहीं की जा सकती है। ऐसे में अगर रिटायरमेंट बेनिफिट मिलने में किसी भी कर्मचारी को देरी होती है तो पेनल्टी का भी प्रावधान है इसको रोके रहना या ना देना अवैध ही नहीं बल्कि पाप है।
कर्मचारी और पेंशनभोगी ध्यान दे
आपकी पत्नी का नाम और डेट ऑफ बर्थ आपकी PPO में करेक्ट है या नहीं इसको जरुर चेक करें। PPO में लिखे नाम और डेट ऑफ बर्थ को आधार कार्ड और पैन कार्ड से मिलान जरूर कर ले। यह जरूर चेक करें कि आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम बराबर है या नहीं डेट ऑफ बर्थ सही है या नहीं। अगर कुछ गलत है तो उसको तुरन्त सुधरवा ले नहीं तो फैमिली पेंशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
पेंशनभोगियों को सरकार ने दिया तोहफा
पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। केंद्र सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें सभी डिपार्टमेंट और बैंकों से कहा है कि पेंशनभोगियों का काम सही समय पर किया जाए। अगर पेंशनभोगी ऑफिस में या बैंक में आते हैं तो उनके साथ अच्छे से व्यवहार किया जाए। आदर के साथ उनको बैठाया जाय। उनकी समस्या सुनी जाए और उसका निराकरण तुरन्त किया जाए।
आदेश में कहा गया है कि अगर पेंशनभोगी को कोई फॉर्म भरने में कठिनाई महसूस हो रही है तो कर्मचारी-अधिकारी उस फॉर्म को बिना शुल्क लिए भरेंगे। बैंकों में पहले पेंशनभोगियो को वरीयता दिया जाए, उनके लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाया जाय। पेंशनभोगी को ज्यादा देर तक ना बैठाया जाए। इसके साथ ही साथ आदेश में कहा गया है कि बैंकों में या फिर ऑफिस में पेंशनभोगियों को बार-बार बुलाया ना जाए एक बार में ही उनका काम किया जाए।
SBI बैंक ने दी खुशखबरी
एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों और पेंशनभोगियो के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। अब आपको बैंकों में पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपके सारे काम आपके आधार कार्ड से ही हो जाएंगे, ऐसे में पासबुक ले जाने का झंझट खत्म हो चुका है बिना पासबुक के ही आपके सारे काम बैंकों में हो जाएंगे।
पेंशनभोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुवात
पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। पेंशनभोगियों से उनके काम के बदले अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी घूस मांगता है तो आप 9454401866 इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद उसे घूसखोर कर्मचारी के ऊपर कारवाई की जाएगी और आपका काम भी किया जाएगा तो ऐसे में पेंशनभोगियों के लिए यह नंबर काफी फायदेमंद होने वाला है।