कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते और नोशनल इन्क्रिमेंट को लेकर बड़ी खबर

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते और नोशनल इन्क्रिमेंट को लेकर बड़ी खबर आ रही है, सबसे पहले हम नोशनल इन्क्रिमेंट की खबर जानेंगे उसके बाद महँगाई भत्ते की खबर को जानेंगे।

नोशनल इन्क्रिमेंट पर रेलवे ने जारी किया आदेश

ऐसे रेल कर्मचारी जो 30 जून को रिटायर हुए थे तो वे 1 जुलाई का इन्क्रिमेंट लेने के लिये कोर्ट का रुख किये थे, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ऐसे कर्मचारी 1 साल की सेवा पूरी कर लेते है, इस आधार पर उनको इन्क्रिमेंट का फायदा मिलना चाहिए। कोर्ट के स्पस्ट आदेश के बावजूद रेलवे उनको इसका फायदा नही दे रही थी, तत्पश्चात कुछ पेंशनभोगियों ने रेलवे के खिलाफ कोर्ट में अवमानना की याचिका डाली। 

ऐसे पेंशनभोगियों को मिलेगा 1 इन्क्रिमेंट का फायदा

उसके बाद रेलवे ने ताबड़तोड़ एक आदेश जारी किया जिसमें कहा कि जिन पेंशनभोगियों ने रेलवे के खिलाफ कोर्ट में अवमानना की याचिका डाली है उनको तत्काल प्रभाव से 1 इन्क्रिमेंट का फायदा दिया जाय। वही पे बाकी के अन्य पेंशनभोगियों को अभी प्रतिक्षा करना पड़ेगा क्योंकि अभी सुप्रीम कोर्ट में ये मैटर है, DOPT ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है। उसका फैसला आने के बाद ही अन्य पेंशनभोगियों को भी 1 जुलाई के इन्क्रिमेंट का फॉयदा दिया जाएगा।

महँगाई भत्ता 53% का ऐलान 

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को साल में दो बार DA में बढ़ोतरी का फायदा दिया जाता है। एक बार जनवरी में, दूसरी बार जुलाई में। जनवरी का DA मिलते-मिलते मार्च या अप्रैल महीना आ जाता है, लेकिन जब भी इसका भुगतान होता है तो एरियर के साथ जनवरी से ही इसका फायदा मिलता है, उसी प्रकार जुलाई का DA मिलते-मिलते सितंबर या अक्टूबर महीना आ जाता है लेकिन इसका भी फायदा जुलाई से एरियर के रूप में दिया जाता है। अगर अक्टूबर में इसका भुगतान होता है तो 3 महीनो का एरियर जुलाई, अगस्त और सितम्बर का भुगतान एक साथ कर दिया जाएगा।

कितना होगा फायदा

ऐसे में कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को 53% DA का इंतजार है, तो इसका भुगतान अगर अक्टूबर में होता है तो 3 महीनो का एरियर भी मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक पे 50 हजार है तो अभी तक उनको 25000 DA मिलता था अब बढ़कर 26500 हो जाएगा यानी कि सीधे-सीधे 1500 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। अगर इसका भुगतान अक्टूबर में होता है तो 3 महीनो का एरियर लगभग 4500 रुपये मिलेगा।

कैबिनेट नोट हुई तैयार

जैसे कि आपको पता होगा आपका DA उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया जाता है, यह आँकड़ा हर महीने के अंतिम दिन जारी किया जाता है। कुल 6 महिनो के आंकड़ों को मिलाकर DA तय किया जाता है। आँकड़ो से स्पस्ट है कि जुलाई से महंगाई भत्ता 53% होने जा रहा है। लेकिन जब तक इसका कैबिनेट नोट तैयार नही होता और कैबिनेट मीटिंग में इसको मंजूर नही किया जाता तब तक DA को लेकर आदेश जारी नही किया जाता है। 

DA बढ़ोतरी का आदेश

AICPI के आँकड़े आने के बाद इसको मंत्रालय के पास भेजा जाता है। उसके बाद मंत्रालय एक कैबिनेट नोट तैयार करता है, कैबिनेट नोट तैयार होने के बाद कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ाने को घोषणा की जाती है। घोषणा के बाद Finance मिनिस्ट्री से इसको लेकर आदेश जारी किया जाता है। वही पे पेंशनभोगियों के लिये एक अलग से आदेश DOPPW की तरफ से जारी किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 53% DA का कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment