सरकारी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता, DA Arrear, फिक्स मेडिकल अलाउंस, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुशखबरी की खबर आ रही है जो कि हर कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के लिए जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए पूरी खबर को एक-एक करके विस्तार में जान लेते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट का बहुत ही बड़ा फैसला आ चुका है जिसमें सुप्रीमकोर्ट ने कहा है कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के ऊपर मुकदमा चलाया जाना है तो ऐसे में विभाग के अधिकारी की मंजूरी लेनी पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारे केस देखे गए हैं जिसमें अनअधिकृत रूप से सरकारी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को परेशान किया जाता है और कोर्ट केस भी किया जाता है ऐसे में यह फैसला सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगों के लिए काफी राहत लेकर आया है।
मंहगाई भत्ते का एरियर खाते में जमा
केंद्रीय पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। 53% DA Arrear का भुगतान शुरू हो चुका है। 4 महीनो का एरियर जो बकाया था उसका पैसा खाते में आने लगे हैं। जुलाई, अगस्त सितंबर और अक्टूबर कुल 4 महीने का DA का पैसा सरकार ने नहीं दिया था लेकिन अब इसको प्रोसेस में लगा दिया गया है और बारी-बारी से पेंशनभोगियों के खाते में डाले जा रहे हैं।
पिछले दो-तीन दिनों से पेंशनभोगियों के खाते में पैसे आ रहे हैं और जो पेंशनभोगी बाकी है तो उनको इसका भुगतान आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 50% से महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% किया गया था और इसका फायदा जुलाई 2024 से दिया जाना था। ऐसे में 30 अक्टूबर को इसका आदेश जारी किया गया था और चार महीनो के एरियर का भुगतान प्रोसेस में लगा दिया गया है।
फिक्स मेडिकल अलाउंस के ऊपर महंगाई भत्ते का भुगतान?
कुछ पेंशनभोगी जानना चाहते हैं की फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) के ऊपर DA का भुगतान किया जाता है क्या? तो आपको बता दूं की फिक्स मेडिकल अलाउंस और महंगाई भत्ता दोनों ही अलग-अलग भत्ते हैं। फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस अलग से मिलता है वहीं पर महंगाई भत्ता अलग से मिलता है। आपकी जो बेसिक पेंशन है उसके ऊपर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है लेकिन फिक्स मेडिकल अलाउंस एक फिक्स अमाउंट के रूप में मिलता है। जो इस समय 1000 रुपया है।
पेंशन से नहीं होगी वसूली
सरकारी कर्मचारियों के ऊपर अगर किसी भी प्रकार का जुर्माना लगा है और उसकी वसूली सैलरी से हो रही है, अगर सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो क्या फैमिली पेंशन से इसकी वसूली होगी। इसको लेकर पेंशन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया था जिस पर पेंशन विभाग ने आदेश के द्वारा बताया है कि फैमिली पेंशन से वसूली नहीं की जाएगी। सरकारी कर्मचारियों के ऊपर जुर्माना लगा है तो मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन से किसी भी प्रकार की जुर्माने की वसूली नहीं की जाएगी।