केन्द्रिय कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के लिए DOPT ने जारी किए 7 बड़े आदेश, हर कर्मचारी और पेंशनभोगी ध्यान देवे

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की ग्रेच्युटी, एरियर, भत्तो को लेकर, आठवे वेतन और GPF को लेकर के लिए अभी हाल ही में सरकार की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है जो कि हर कर्मचारी और पेंशनभोगियों के लिए जानना बहुत ही जरूरी है तो चलिए हर खबर को बारीकी से जान लेते है। 

ग्रेच्युटी 25 लाख का भुगतान

1 जनवरी 2024 के बाद जो कर्मचारी रिटायर हो चुके है या होनेवाले है तो उनको बढ़ी दर से ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाएगा। ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से बढाके 25 लाख रुपये कर दी गयी है। महँगाई भत्ता 50% होने के कारण ग्रेच्युटी को अधिकतम सीमा में बढ़ोतरी की गई है। 

कांस्टेंट अट्टडेंस अलाउंस में बढ़ोतरी

महँगाई भत्ता 50% होने के कारण पेंशनभोगियों के कांस्टेन्ट अट्टडेंस अलाउंस में बढ़ोतरी की गई है। इसका आदेश DOPPW की तरफ से जारी कर दिया गया है। जो पेंशनभोगी चलने फिरने में असमर्थ है और अपनी सहायता के लिए अट्टडेन्ट रर्खे है तो अब उनको 6340 रुपये की जगह 8350 रुपये अलाउंस दिया जाएगा।

ऐसे केन्द्रिय कर्मचारियो के लिए स्पेशल प्रावधान

ऐसे सरकारी केन्द्रिय कर्मचारी जो शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम है और पेंशन फॉर्म भरने में असमर्थ है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है कि वे कर्मचारी का फॉर्म भरे और समय से रिटायरमेंट लाभ देने का प्रावधान करें। 

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया शुरू

लाइफ सर्टिफिकेट भरने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। पेंशन हर महीना आपके खाते में जमा हो इसके लिए साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट भरना जरूरी है। इसलिए सभी पेंशनभोगी लाइफ सर्टीफिकेट तुरन्त भर दे नही तो पेंशन जमा होने में दिक्कत आ सकती है। पेंशनभोगी अब जीवन प्रमाण  एवं ADHARFACERD एप्प से घर बैठे अपने मोबाइल से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते है। 

आठवे वेतन आयोग का ऐलान

अगले महीने 8वे वेतन आयोग को लेकर JCM Staff Side की बैठक पीएम मोदी से होनेवाली है, ऐसे में 8वे वेतन आयोग की कमिटी गठन को लेकर खुशखबरी आ सकती है। आठवाँ वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होनेवाला हैं। ऐसे में आठवे वेतन आयोग का फायदा पेंशनभोगियों को भी दिया जाएगा। 31 दिसम्बर 2025 को जो बेसिक पेंशन होगी उसमे 1.92 फिटमेंट फैक्टर से गुना करके नई बेसिक तय की जाएगी।

PPO से पुत्री का नाम हटाने को लेकर निर्देश

PPO से पुत्री का नाम हटा सकते है या नही इसको लेकर सरकार ने एक क्लेरिफिकेशन जारी किया है। सरकार का कहना है कि पुत्री भी परिवार की हिस्सा होती है इसलिए पुत्री का नाम PPO से हटाया नही जा सकता। फॉर्म भरते समय अगर कर्मचारी ने पुत्री का नाम डाला है तो पुत्री का नाम हटाया नही जा सकता।

रिटायरमेंट के बाद भी GPF पर मिलेगा ब्याज

रिटायरमेंट के बाद GPF का पैसा मिलने में देरी होती है तो जितनी भी देरी होती है उसका ब्याज सेवानिवृत्त कर्मचारी को दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि GPF का पैसा कर्मचारी की संपत्ति होती है इएलिये इसको देने से इनकार नही किया जा सकता। कर्मचारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई की गई है तो भी इसको रोका नही जा सकता।

Leave a Comment