पेंशनभोगियों की 18 महीने के Arrear, पेंशनभोगियों के हक़ में कोर्ट का बड़ा फैसला आ चुका है। इसके साथ पेंशन में 20% की बढ़ोतरी को लेकर खबर आई है जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिए सभी खबरों को एक-एक करके विस्तार में जान लेते हैं।
कम्यूटेशन बहाली पर आ गई बड़ी अपडेट
कम्यूटेशन की अवधि 15 साल बीत जाने के बाद भी अगर आपकी पेंशन से कम्यूटेशन की कटौती बंद नहीं हुई है तो आप चेक कर लें कि कहीं आपको MACP तो नहीं मिली थी अगर MACP का लाभ आपको मिला होगा तो MACP के कारण आपकी जो बेसिक बढ़ी थी तो उस हिसाब से आपकी पेंशन से कटौती बंद होगी।
जिनको MACP या ACP नहीं मिली थी तो उनके पेंशन से कटौती 15 साल तक होगी यानी 15 साल के बाद पेंशन से कम्यूटेशन कटना बंद हो जाएगा। 15 साल खत्म होने के बाद फुल पेंशन स्टार्ट हो जाएगा हालांकि इसकी अवधि 15 साल से घटाकर 12 साल करने की मांग की जा रही है। विभिन्न हाईकोर्ट के माध्यम से इसकी अवधि को घटाया गया है लेकिन सरकार की तरफ से ऑफिशियल आदेश नहीं आया है।
79 वर्ष की उम्र पूरी करने पर 20% पेंशन बढ़ोतरी
कोर्ट के फैसले के बाद पेंशनभोगियों को लग रहा है कि 79 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद उनकी बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाएगी क्योंकि जिन्होंने कोर्ट केस किया था तो किसी-किसी को इसका लाभ मिल भी रहा है। ऐसे में बहुत सारे पेंशनभोगी कोर्ट केस करना चाह रहे हैं। तो आपको बता दूं कि आपको कोर्ट केस करने की जरूरत नहीं है जितना पैसा कोर्ट केस में चला जाएगा उतना मिलेगा भी नहीं इसलिए आप 80 साल के बाद ही इसका फायदा लीजिए।
कोर्ट केस करने पर आपको वकील की फीस वगैरह देने पड़ेगी यानी कि जितना मिलेगा नही उतना आपका खर्चा हो जाएगा। इसके अलावा आपको मानसिक परेशानी तो होगी ही साथ ही साथ आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कोर्ट केस से बचे और 80 साल के बाद ही 20% बढ़ोतरी का फायदा ले। 80 साल बीत जाने के बाद भी अगर इसका फायदा नही मिल रहा है तो आप बेशक कोर्ट केस करे।
पेंशनभोगी स्टेटस जरूर चेक करें
1 नवंबर 2024 से लाइफ़ सर्टिफिकेट भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में पेंशनभोगी फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लाइफ़ सर्टिफिकेट को भर रहे हैं और इसमें उनको काफी आनंद आ रहा है क्योंकि घर पे बैठे-बैठे ही सारा काम हो जा रहा हैं। सरकार का भी कहना है कि ज्यादा से ज्यादा पेंशनभोगी इस फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को अपनाए और घर पर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें।
ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप लाइफ सर्टिफिकेट भरने के बाद उसका स्टेटस जरूर चेक करें। स्टेटस में आपको दिख जाएगा की लाइफ सर्टिफिकेट जमा हुआ है या नहीं हुआ है तो आप सर्टिफिकेट जमा करने के बाद स्टेटस जरूर चेक करें।
कोर्ट का फैसला पेंशनभोगियों के हक़ में
पंजाब हाई कोर्ट ने एक बहुत ही बड़ा फैसला दिया है जिसमें कहां है की पेंशन, कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का फल है इसको देने से इनकार नहीं किया जा सकता और इसको रोका भी नहीं जा सकता है। पेंशन रोकने का अधिकार केवल राष्ट्रपति को है। पेंशन सरकारी कर्मचारी की संपत्ति होती है इसलिए इसको देने से मना नहीं किया जा सकता है।
18 महीने एरियर की ताजा अपडेट
सोशल मीडिया पर इन दोनों 18 महीने के एरियर को लेकर चर्चा चल रही है कि इसका भुगतान किया जाएगा। महाराष्ट्रज़ झारखंड और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर सरकार इसका फायदा दे सकती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार इसको देने के पक्ष में नहीं है फिर भी सोशल मीडिया पर आए दिनों इस प्रकार की खबरें चलती रहती है।