पेंशनभोगियों की पेंशन में संशोधन को लेकर, पेंशनभोगियों की सालो पुरानी मांग यानी कि उम्र के अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर इसके साथ ही DSP Account के फायदे को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है, ये ऐसी खबरे है जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो चलिये हर खबर को विस्तार में जान लेते है।
केरल हाईकोर्ट का फैसला, पेंशन एक संवैधानिक अधिकार
केरल हाईकोर्ट ने पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही बड़ा फैसला सुनाया है। केरल हाईकोर्ट ने कहा कि पेंशन एक संवैधानिक अधिकार है। पेंशन देना या ना देना ये किसी सरकार की इच्छा पर निर्भर नहीं है। पेंशन संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार का फल है। पेंशन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का फल है, इसलिए पेंशन का भुगतान होना चाहिए। सरकार इसको रोक नहीं सकती है। सरकार की इच्छा के ऊपर यह बिल्कुल भी निर्भर नहीं है।
पेंशन में संशोधन
भारत पेंशनभोगी समाज ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है कि अब समय आ चुका है की पेंशन में संशोधन किया जाए। पुरानी प्रथा को समाप्त करते हुए पेंशन प्रणाली को अपडेट किया जाए। भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि कर्मचारी जब रिटायर होता है तो उनकी बेसिक वेतन का 50% पेंशन दिया जाता है लेकिन पहले 70% देने का नियम था जिसको खत्म किया गया।
ऐसे में अब समय आ चुका है कि इसमें बदलाव किया जाए और अंतिम बेसिक वेतन का 67% पेंशन का भुगतान किया जाए। अब देखना है कि केंद्र सरकार क्या निर्णय लेती है।
पेंशन में 5%, 10% पेंशन बढ़ोतरी
भारत पेंशनभोगी समाज ने एक और बड़ी मांग केंद्र सरकार से की है कि 65 साल पर 5%, 70 साल पर 10%, 75 साल पर 15% पेंशन बढ़ोतरी अगर होती है तो पेंशनभोगियों में जीने की इच्छा पैदा होगी उनमें एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी इसलिए इस कल्याणकारी योजना को तुरन्त लागू किया जाए इससे पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
अभी के नियम के हिसाब से 80 साल पूरी होने के बाद उनकी बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है। इसका लाभ बहुत ही कम पेंशनभोगी उठा पाते हैं इसलिए सरकार 65 साल से ही पेंशन में 5%, 10% और 15% इस प्रकार बढ़ोतरी करके पेंशनभोगियों के हित में फैसला ले।
पेंशन अदालत का आयोजन
पेंशनभोगियों की बहुत प्रकार की समस्याएं होती है जैसे कि उनकी पेंशन में संशोधन ना हो पाना। उनको एरियर का भुगतान न हो पाना तो इस समस्या को देखते हुए पेंशनभोगियों के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। यह पेंशन अदालत ऑनलाइन रखा गया है। 20 नवंबर 2024 को इस अदालत में भाग लेकर आप अपनी पेंशन समस्याओं से संबंधित कठिनाइयों का समाधान पा सकते हैं। अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो कमेंट में YES टाइप कीजिए।
DSP एकाउंट के फायदे
डिफेंस के पेंशनभोगी अपने पेंशन अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में चेंज करा ले जिससे उनको ढेरो सारे फायदे मिल पाएंगे। इसके लिए आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन देकर डीएसपी अकाउंट में अपने खाते को चेंज करा लेना है।
सामान्य पेंशन अकाउंट में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है पर डीएसपी पेंशन अकाउंट में व्यक्तिगत दुर्घटना होने पर बीमा कवर मिलता है। 2 महीने की वेतन के बराबर एडवांस में 40000 रुपए तक निकालने की सुविधा मिलती है। पेंशनभोगी को पेंशन लोन भी दिया जाता है। 72 साल के अंदर की पेंशनभोगियों को 14 लाख रुपए तक पेंशन लोन दिया जाता है।