आठवे वेतन के फिटमेंट फैक्टर से बदल जाएगी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की जिंदगी, सिनियर सिटीजन को मिलेगी खुशखबरी

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के आठवे वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है। जो कि हर कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को जानना बेहद ही जरूरी है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के रेलवे किराए में छूट को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है। तो पूरी खबर हम लोग इस लेख के माध्यम से जानेंगे तो आप इस लेख को पूरा पढ़ते रहिए।

आठवे वेतन का फिटमेंट फैक्टर हो गया फिक्स

अब बात कर लेते हैं आठवे वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह की खबर आ रही है की फिटमेंट फैक्टर 2.86 या 3.0 के ऊपर जाएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिटमेंट फैक्टर एक गुणांक है, महंगाई और कई मुद्दों को को ध्यान में रखकर इसका निर्धारण किया जाता है। ऐसे में अगर सरकार की मंशा आठवे पे कमिशन में 26% से 30% सैलरी और पेंशन बढ़ाने की होगी तो फिटमेंट फैक्टर 2.28 होगा। अगर इसे नीचे का फिटमेंट फैक्टर सरकार देती है तो सैलरी में 15% से 20% ही होगी जो कि नाकाफी है।

वहीं पर बात करें तो यूनियन सरकार के साथ एक मीटिंग करने वाली है और कुछ मांगे उनकी है जो सरकार के समझ रखी जाएगी। केन्द्रिय यूनियन 2.80 फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रही है लेकिन सरकार इतना नहीं देगी। उम्मीद है कि सरकार 2.15 से लेकर 2.30 तक फिटमेंट फैक्टर पर विचार कर सकती है।

कितना होगा नया बेसिक

अगर सरकार 2.28 का फिटमेंट फैक्टर देती है तो इससे कर्मचारियों की जो मूल बेसिक है वह 41000 हो जाएगी वहीं पर पेंशन की बात करें तो मूल बेसिक पेंशन ₹21000 तक हो सकती है। वहीं पर यूनियन जो डिमांड कर रही है उसके अनुसार सरकार फिटमेंट फैक्टर का भुगतान करती है तो मिनिमम बेसिक ₹50000 हो जाएगी यूनियन 2.80 फिटमेंट फैक्टर का भुगतान चाहती है। इसके अनुसार मूल बेसिक पेंशन ₹25000 हो जाएगी।

कैसे होगा निर्धारण

31 दिसंबर 2025 की जो आपकी बेसिक होगी उसमें 2.28 या 2.80 फिटमेंट फैक्टर से गुणा करके नई बेसिक तय की जाएगी। इस नई बेसिक के ऊपर महंगाई भत्ता जीरो हो जाएगा क्योंकि महंगाई भत्ता फिटमेंट फैक्टर में मर्ज हो जाएगा। उसके बाद जुलाई 2026 से महंगाई भत्ते में अगर 3% की बढ़ोतरी होती है तो नई बेसिक के ऊपर तीन परसेंट महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
मान लीजिए किसी कर्मचारी की मूल बेसिक 45000 रुपए है तो इस प्रकार से आठवे पे कमिशन में नई सैलरी और पेंशन का निर्धारण होगा।

मूल बेसिक 45000 * 2.28 =102600

8 th Pay नया बेसिक 102600
DA0
HRA (25%)25650
TA (3600 *2.28)8208
Total 136458

मूल बेसिक पेन्शन 21000 *2.28=47880

8 th Basic47880
DA0
टोटल 47880

मूल बेसिक 45000 * 2.80 =126000

8 th Pay नया बेसिक 126000
DA0
HRA (25%)31500
TA (3600 *2.28)8208
Total 165708

मूल बेसिक पेन्शन 21000 *2.80=58800

8 th Basic58800
DA0
टोटल 58800

बजट से सिनियर सिटीजन को मिलेगी खुशखबरी?

जैसे कि आपको पता होगा कि 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाना है। ऐसे में सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि इस बजट से उनको खुशखबरी मिलेगी। दरअसल सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगी लंबे समय से रेलवे किराए में छूट की मांग कर रहे हैं। कोरोना के समय इस छूट को बंद कर दिया गया था। अब इस बात को लेकर 4 साल बीत चुके हैं लेकिन इस छूट को फिर से बहाल नहीं किया गया। सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगी इसकी बहाली की लंबे समय से मांग कर रहे थे, अब 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाना है। ऐसे में इस बजट से उम्मीद है कि सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगियों को रेलवे किराए में पहले की तरह छूट फिर से दी जाएगी।

Leave a Comment