खुशखबरी, 18 महीने का DA Arrear मिलना शुरू, 20 नवंबर का दिन है बेहद खास

DA Arrear Update: कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबरे आ चुकी है जो कि हर कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के लिए जानना बेहद ही जरूरी है। कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के 53% DA Arrear को लेकर इसके साथ में 18 महीने के एरियर को लेकर बड़ी खुशखबरी है। इसके साथ ही पेंशनभोगियों के लिए 20 नवंबर का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो सभी खबरों पर बारीकी से नजर डालेंगे तो चलिए विस्तार में सभी खबरों को जान लेते हैं।

DA Arrear में देरी पर ब्याज का भुगतान

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है लेकिन अभी भी इसका भुगतान कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खाते में नहीं किया गया और ना ही 4 महीनो का एरियर भुगतान किया गया है। कायदे से देखा जाए तो इसका भुगतान सितंबर या अक्टूबर महीने में हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार इसको देने में जानबूझकर देरी कर रही है। ऐसे में कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की एक ही मांग है कि जितनी देरी होती है उसका भुगतान ब्याज के साथ किया जाए। सरकार हमेशा जानबूझकर इसका भुगतान देरी से करती है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए देरी होने पर ब्याज का भुगतान किया जाय।

जनवरी 2025 से कितना बढ़ेगा DA

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। एक बार जनवरी महीने में और दूसरी बार जुलाई महीने में। अब जनवरी से कुल महंगाई भत्ता 50% हुआ था और वहीं पर जुलाई 2024 से कुल महंगाई भत्ता 53% हो चुका है, अब जनवरी 2025 से कुल कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा उसका आंकड़ा लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला की तरफ से हर महीने जारी किया जाता है और महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा ये पूरी तरह इस आंकड़े के ऊपर डिपेंड रहता है लेकिन सरकार की तरफ से इस आंकड़े को अभी तक जारी नहीं किया गया है। आमतौर पर यह आंकड़ा हर महीने के अंतिम दिन यानी की 31 अक्टूबर तक जारी हो जाना चाहिए लेकिन सरकार इसको जारी करने में देरी कर रही है। 

18 महीने का ग्रेच्युटी, लिव इनकेशमेंट का एरियर मिलना शुरू

जैसे कि आपको पता होगा कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 के बीच कोरोनाकाल में DA फ्रिज किया गया था। ऐसे में इस बीच जो कर्मचारी रिटायर हुए तो उनको ग्रेच्युटी, लीव इनकेशमेंट का पैसा 17 परसेंट DA के साथ ही भुगतान किया गया।

पीरियडमिलामिलना चाहिए
1 जनवरी 2020 से 30 जून 202017%21%
1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 202017%24%
1 जनवरी 2021 से 30 जून 202117%28%

वास्तव में कर्मचारी अगर 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 की बीच रिटायर हुए हैं तो उनको 21% DA के साथ ग्रेच्युटी और लिव इनकेशमेंट का पैसा मिलना चाहिए था। वही पे अगर पेंशनभोगी 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 के पीरियड में रिटायर हुए हैं तो उनको 24% के हिसाब से लीव इनकेशमेंट और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाना चाहिए था और वहीं पर अगर कर्मचारी 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर हुए हैं तो उनको 28% DA के साथ लीव इनकेशमेंट और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाना चाहिए था। लेकिन इस दौरान रिटायर हुए कर्मचारियो को केवल 17% के हिसाब से ही ग्रेच्युटी और लीव इनकेशमेंट का पैसा दिया गया।

बाद में इसके ऊपर सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ कि इस बीच जो रिटायर हुए थे तो उनको बढ़ी हुई दर से ग्रेच्युटी और लीव इन्वेस्टमेंट का पैसा दिया जाएगा। जो जिस पीरियड में रिटायर हुवा था उस-उस पीरियड के हिसाब से ग्रेच्युटी और लीव इनकेशमेंट का पैसा दिया जाएगा। ऐसे में अब उनको बढ़ी हुई ग्रेच्युटी और लीव इनकेशमेंट का भुगतान शुरू हो चुका है। अगर आप इस दौरान रिटायर हुए थे और अभी तक इसका भुगतान नही किया गया है तो आप CPENGRAMS PORTAL में शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपना एरियर प्राप्त कर सकते हैं।

20 नवंबर का दिन पेंशनभोगियों के लिए बहुत है खास

पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है की 20 नवंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेकर पेंशनभोगी अपनी शिकायतों का समाधान पा सकते हैं। पेंशनभोगियों को कई प्रकार की समस्याएं होती है जैसे कि उनकी पेंशन संशोधित नहीं हुई है या एरियर का भुगतान नहीं किया गया है तो ऐसे में वे इस पेंशन अदालत में भाग लेकर अपनी सारी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। DOPPW की तरफ से 20 नवंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है इसमें सभी पेंशनभोगियों को भाग लेना चाहिए और अपनी समस्याओं का निराकरण करवाना चाहिए। इसमे कैसे आप भाग ले सकते है अगर आप जानना चाहते है तो कमेंट में Yes टाइप जरूर कीजिये।

9 thoughts on “खुशखबरी, 18 महीने का DA Arrear मिलना शुरू, 20 नवंबर का दिन है बेहद खास”

  1. मेरा Retirement 20 August 2020 में हुआ है। मेरे Gratuity aur leave salary का गणना 17% DA पर हुआ है जो PPO मे भी अंकित है। august 2020 मे DA 24% hai.ये कैसे Revise hoga.

    Reply

Leave a Comment